ETV Bharat / city

द्वारका पुलिस ने एक्साइज एक्ट की आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 3:59 PM IST

डाबड़ी की रहने वाली एक आरोपी महिला को कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित करने के मामले में द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पर अलग-अलग थानों में पहले से आधे दर्जन मामले दर्ज हैं, जबकि इसकी गिरफ्तारी से बाबा हरिदास नगर थाने के दो मामले का खुलासा हुआ है.

delhi news
आरोपी महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली : द्वारका पुलिस ने एक्साइज एक्ट की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान जमुना के रूप में हुई है. वह डाबड़ी के विजय विहार इलाके की रहने वाली है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, भगौड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई देवेंद्र, सतेंदर, सुरेंदर, राजेश, महिला हेड कॉन्स्टेबल सुशीला और कॉन्स्टेबल बिशु की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था. इसी क्रम में उन्हें आरोपी महिला जमुना के बारे में पता चला, जिसे द्वारका कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया है और फिलहाल वो आजादपुर में रह रही है.

सूत्रों ने बताया कि आरोपी महिला अपने परिवार से मिलने डाबड़ी के विजय विहार आने वाली है। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाये जाने पर उसके खिलाफ 2016 और 2017 में एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद से ही ये पुलिस से बचने के लिए पता बदल कर रह रही थी. लगातार फरार रहने की वजह से इन मामलों में अगस्त 2019 और अक्टूबर 2019 में द्वारका कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. उस पर अलग-अलग थानों में पहले से आधे दर्जन मामले दर्ज हैं, जबकि इसकी गिरफ्तारी से बाबा हरिदास नगर थाने के दो मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

बाहरी जिले की रणहौला थाने की पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अनीता के रूप में हुई है. वह बापरौला के जय विहार इलाके की रहने वाली है. उसके कब्जे से 102 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद की गई है. उसने खुलासा किया कि उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण और कम समय में पैसे कमाने के लालच में वह राजन नाम के शख्स से अवैध शराब खरीदती थी और रणहोला क्षेत्र में शराब की लत वाले राहगीरों को उच्च दरों पर बेचती थी. फिलहाल पुलिस महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.