ETV Bharat / city

रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:33 AM IST

dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi
dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi

मीठी, मधुर, भीनी-भीनी गंध से मन को सुवासित करने वाले फूलों की जब बारिश होती है तो तन और मन दोनों इस रस-राग का पान करते हैं. प्रेम के मोहपाश में बंध जाते हैं. हमें अनंत व असीम आनंद की अनुभूति होती है. ऐसा ही एक महा उत्सव होली के दिन यानी गौर पूर्णिमा को श्री श्री रुक्मिणी द्वाराकाधीश इस्कॉन मंदिर सेक्टर-13 में आयोजित किया गया.

नई दिल्ली : मीठी, मधुर, भीनी-भीनी गंध से मन को सुवासित करने वाले फूलों की जब बारिश होती है तो तन और मन दोनों इस रस-राग का पान करते हैं. प्रेम के मोहपाश में बंध जाते हैं. हमें अनंत व असीम आनंद की अनुभूति होती है. ऐसा ही एक महा उत्सव होली के दिन यानी गौर पूर्णिमा को श्री श्री रुक्मिणी द्वाराकाधीश इस्कॉन मंदिर सेक्टर-13 में आयोजित किया गया. यहां भक्तों ने 108 तरह के पुष्पदलों से होली खेली. श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा के लिए ड्रोन मंगवाया गया था. भक्तिभाव में डूबे लोगों ने भजन-कीर्तन से भी मन को आनंदित किया.

होली की खुशियों पर महंगाई की मार भी देखने को मिली है. महंगाई डायन ने रंगों को फीका कर दिया है. लोगों ने खुशी के मौके पर पहले की तरह खुलकर खरीदारी नहीं की. तेल, घी से लेकर रसोई का हर सामान डेढ़ से दो दुना तक महंगा हो गया है. ऐसे में त्योहारी खुशियों में पहले जैसी रंगत और पहले की सी मिठास नहीं मिली. महंगाई के चलते दुकानदार-खरीदार सभी के मन में एक मायूसी पसरी नजर आई.

रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग

दिल्ली के ललित महाजन स्कूल में होली मिलन समारोह हुआ. 2 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से पहले की तरह होली मनाने का यह मौका मिला. तो जाहिर है ऐसे में छात्र हों या अभिभावक या फिर शिक्षक. सभी के लिए बेहद खुशी की बात रही. बच्चों ने ना सिर्फ रंगारंग प्रस्तुति दी बल्कि गुलाल और फूलों की होली खेली.

dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi
रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग

उधर द्वारका उपनगरी में भी होली के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोसाइटी में महिलाओं, बच्चों और लोगों के लिए अलग-अलग तरह के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें साइकिल रेस, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर आदि कंपटीशन के साथ-साथ ड्राइंग कंपटीशन भी हुआ. बच्चों ने कहा कि उन्हें काफी खुशी मिली है. क्योंकि काफी लंबे वक्त के बाद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi
रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग

होली बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आई है, इसलिए नेता व कार्यकर्ताओं के लिए होली और रंगीली है. 4 राज्यों में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं होली पर जीत का जश्न मनाया.

dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi
रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग

कोटला मुबारकपुर क्षेत्र के शिव मंदिर के पास बीजेपी नेता रमेश पहलवान, पूर्व में निगम पार्षद रही कुसुमलता ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में नई दिल्ली जिले के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे और भाजपा की जीत का जश्न मनाया.

dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi
रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग

दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के पुष्प विहार सेक्टर 5 में आम आदमी पार्टी के नेता अनिल गुप्ता ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें स्थानीय लोग और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दी. इस दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए भगवान कृष्ण और राधा की झांकियों के स्वरूप में होली मनाई गई.

dwarka-iskcon-temple-courtyard-decorated-with-colorful-flowers-holi-political-colors-seen-on-holi
रंग-बिरंगे फूलों की होली से महका द्वारका इस्कॉन मंदिर का प्रांगण, होली पर दिखे सियासी रंग


उधर रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रम किया गया. महिलाओं और पुरुषों ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. अशोक नगर में आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक सरिता सिंह ने होली मिलन का आयोजन किया. अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर और माला पहनाकर किया गया. इस कार्यक्रम में रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के 4 वार्डों के भावी प्रत्याशी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों की होली जलाई, कहा- संसद में पहुंचते हैं दागी, अपराधी

रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में मानसरोवर पार्क ठेके के सामने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. ठेके के सामने सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने होलिका दहन किया. इसके बाद केजरीवाल हाय.. हाय.. और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.