ETV Bharat / city

गर्लफ्रेंड को मनाली घुमाने के लिए करता था वाहनों की चोरी, जानिये कैसे पकड़ में आया आरोपी

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:00 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरप्तार किया है जो प्रेमिका को मनाली घुमाने के लिए वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जबकि, रिसीवर चोरी के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स अलग कर ऊंची कीमत पर बेच देता था.

dwarka AATS arrested two miscreants in vehicle theft case in delhi
दिल्ली में वाहन चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली : द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने वाहनों की चोरी के मामले में रिसीवर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय उर्फ तन्नी और रिसीवर की राजाबाबू के रूप में हुई है. अजय उर्फ तन्नी दिल्ली के बिंदापुर इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 2 स्कूटी और 2 बाइक बरामद की गई है. पुलिस को सूत्रों से रिसीवर के बारे में जानकारी मिली थी, जो ऑटो वर्क्स शॉप चलता है. वह चोरी की बाइक और स्कूटी खरीदता और बेचता है. जबकि अजय वाहन चोरी करता है. पूछताछ में पता चला कि अजय अपने दोस्त सन्नी के साथ वाहन चोरी कर उसे सोनू कबाड़ी और राजा बाबू को बेचता था.

पैसे कमाने की लालच में करने लगा वाहनों की चोरी

ये भी पढ़ें : नौकरानी की हत्या कर घर में लूटपाट, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों पर शक


पुलिस ने जानकारी के आधार पर वर्क्स शॉप के पास से रिसीवर सहित बाइक के साथ 2 युवकों को हिरासत में लिया. जांच में बाइक डाबड़ी इलाके से चोरी होने का पता चला. इस दौरान वर्क्स शॉप की तलाशी में वहां से 1 बाइक और 2 स्कूटी बरामद की गई.

ये भी पढ़ें : सरकारी जॉब का झांसा देकर करता था ठगी, स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ में आरोपी अजय उर्फ तन्नी ने बताया कि उसे और उसके दोस्त सन्नी को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए मनाली जाना था. उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए वो वाहनों की चोरियों को अंजाम देने लगा. वहीं, रिसीवर राजा ज्यादा पैसे कमाने की लालच में कम पैसों में टू व्हीलर खरीद कर सोनू नाम के कबाड़ी को ऊंची कीमत पर बेच देता था. गिरफ्तार राजा बाबू चोरी के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स अलग कर उन्हें बेच देता था. पुलिस इस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.