ETV Bharat / city

iitf 2021: अफगानिस्तान में बिगड़े हालात से तीखे हुए मेवे

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 5:56 PM IST

मेवे
मेवे

कोविड-19 की वजह से इस वर्ष विदेश से व्यापारी नहीं आ पाए हैं. भारत में जो रहकर व्यापार कर रहे हैं वहीं मौजूद है. इसके अलावा ट्रेड फेयर अब आम जनता के लिए खुल गया है यह 27 नवंबर तक जारी रहेगा. आईटीपीओ प्रशासन ने ट्रेड फेयर में आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (international trade fair) चल रहा है. वहीं 40वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के बाद मेवे के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत ने अफगानिस्तान के मेवे व्यापारी सिद्धिकुल्ला से बात की. उन्होंने कहा कि बेशक अफगानिस्तान में हालात ठीक नहीं है लेकिन अफगानिस्तान से भारत के व्यापार व सांस्कृतिक संबंध हमेशा मधुर रहे हैं और इन संबंधों की मधुरता बरकरार रहे यही उम्मीद है.


सिद्धिकुल्ला ने कहा कि भारत का अफगानिस्तान के साथ व्यापार (trade with Afghanistan) हमेशा से अच्छा रहा है. भारत के साथ अफगानिस्तान का व्यापार कभी भी प्रभावित नहीं हुआ है और आगे भी नहीं होने की उम्मीद है. लेकिन फिलहाल की स्थिति में मेवे सीधे अफगानिस्तान से ना आकर दूसरे रास्ते से आ रहा है. इसके अलावा डॉलर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है इन दोनों के कारण मेवों के दाम में इजाफा हुआ है.

क्या कहा व्यवसायी ने.

इसे भी पढ़ेंः Trade Fair में मिल रहा 51 हजार रुपये का गुड़, जानिए क्या है खासियत...

सिद्धिकुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान के मेवे की काफी मांग रहता है. उन्होंने कहा कि मेवे आठ हजार से लेकर दस हज़ार तक के हैं, जिसमें बदाम, अंजीर, अखरोट, केसर, शहतूत, केसर आदि की सबसे ज्यादा मांग आ रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से व्यापार काफी प्रभावित हुआ है लेकिन जब अब स्थिति सुधर रही है. एक वर्ष के बाद ट्रेड फेयर आयोजित किया गया है ऐसे में सभी को उम्मीद है कि व्यापार अच्छा होगा जिससे कि जो पिछले दिनों नुकसान हुआ उसका कुछ हद तक भरपाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.