ETV Bharat / city

कोरोना की वजह से सूर्य विहार और करावल नगर में लगने वाला शनि बाजार बंद

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 10:05 AM IST

राजधानी में लगातार ओमीक्रोन के मामले (Omicron Cases in delhi) बढ़ रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन की तरफ से तमाम दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सूर्य विहार और करावल नगर में लगने वाले शनि बाजार को भी बंद करा दिया गया है.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली: कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के सीलमपुर के बाद सोनिया विहार और करावल नगर के बाजार को भी दो दिनों तक बंद करने का एसडीएम ने आदेश दिया है.

करावल नगर के एसडीएम संजय सोढ़ी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, सोनिया विहार साढ़े पुस्ता शनि मार्केट ई ब्लॉक और जोहरीपुर शनि मार्केट रोड करावल नगर के बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसकी वजह से इन बाजारों को एक जनवरी शाम 4 बजे से 2 जनवरी रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली में येलो अलर्ट : साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ीं

एसडीएम संजय सोढ़ी (SDM Sanjay Sodhi) ने अपने आदेश में कहा कि डीडीएमए द्वारा जारी level-1 दिशा निर्देश के तहत रोड के किनारे रेहड़ी पटरी लगाना , वीकली बाजार लगाना प्रतिबंधित है. वीकली बाजार प्रशासन द्वारा निर्धारित ग्राउंड में ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाया जा सकता है.

इसके साथ ही दुकानदारों को नो मास्क नो एंट्री , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर का इंतजाम और ओड इवन के हिसाब से दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.