Exclusive: डीयू: शताब्दी वर्ष के जश्न में इन्हें डिग्री पूरा करने का मिलेगा एक और मौका

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 5:20 PM IST

du-vice-chancellor-professor-yogesh-singh-exclusive-talks-with-etv-bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन तमाम सवालों के जवाब दिये, जो आपके लिए भी जानना जरूरी है. पढ़िए उन्होंने क्या, कुछ कहा...

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्थापना का 100वां वर्ष 1 मई को पूरा करने जा रहा है. वहीं शताब्दी वर्ष के जश्न को भव्य रुप से मनाने को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा रूपरेखा तैयार कर लिया गया है. शताब्दी वर्ष किस तरह से मनाया जाएगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष का जश्न भव्य और अलौकिक होगा. इसमें गुमनाम नायकों से लेकर उन लोगों शामिल किया जाएगा. जिनकी जमीन पर विश्वविद्यालय की नींव रखी गई है. वहीं इस जश्न में खास बात यह भी रहेगी कि जिस की पढ़ाई किसी कारणवश बीच में छूट गई है उन्हें दो मौका अपनी डिग्री पूरी करने के लिए दिया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस जश्न में मुख्य अतिथियों की सूची तैयार की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने शताब्दी वर्ष के जश्न को मनाने को लेकर रूपरेखा बताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष का जश्न मनाया जाएगा. इस मौके पर लाइट एंड साउंड शो, पुस्तक मेला, लिटफेस्ट, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा महोत्सव, स्पोर्ट्स और शताब्दी कप आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही कहा कि इस मौके पर पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. जिन लोगों की जमीन पर दिल्ली विश्वविद्यालय की आज नींव पड़ी हुई है उन लोगों को भी खोजा जाएगा. उन्हें शताब्दी वर्ष के जश्न में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा. जश्न में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी जल्द ही इस दिशा में काम करना शुरू कर देगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर पाठ्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है. आने वाले दो माह में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष का करिकुलम पूरा हो जाएगा. करिकुलम के निर्माण को लेकर कई मीटिंग की जा चुकी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय कम्युनिटी रेडियो को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के मौके पर विश्वविद्यालय उन छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने का मौका देगा. जिन्हें किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने पड़ी थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई उम्र सीमा की बाधा नहीं होगी. पाठ्यक्रम भी वही होगा जो उन्होंने पढ़ा होगा. साथ ही कहा कि यह परीक्षा अक्टूबर और फरवरी माह में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जल्द ही विस्तृत रूप से दिशा निर्देश जारी की जाएगी. आने वाले दिनों में बीटेक के तीन नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण अंक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में मैनेजमेंट , इकोनॉमिक्स के पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जाएंगे. जिसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी यहां पर बच्चों को कराया जाएगा. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष का जश्न को मनाने के दौरान एक कोशिश रहेगी कि विश्वविद्यालय में स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आए.

प्रोफेसर योगेश सिंह ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं ऐसे में छात्रों को रहने के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसे ध्यान में रखते हुए दो नया हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा जो कि छात्र - छात्राओं के लिए होगा. इसकी क्षमता 2000 सीट की होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में तकनीक की पढ़ाई तो होती है. लेकिन अभी तक यहां पर विभाग नहीं है अब आने वाले दिनों में जल्द ही फैकल्टी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एक नया विभाग बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से छात्र तकनीक की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के जश्न को धूमधाम से मनाने के लिए उन लोगों को भी याद किया जाएगा. उन्हें भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. जिनकी वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय आज देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. जिसे गुमनाम नायक का नाम दिया गया है. इन लोगों को खोजने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है.

पढ़ें: Women’s Day Special: मिलिए दिल्ली पुलिस की शान इन महिला कर्मचारियों से...

प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर विशेष डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास पर एक किताब भी जारी की जाएगी. इस किताब में विश्वविद्यालय के शुरुआत से लेकर अब तक के डीयू के इतिहास को अंकित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा के शताब्दी वर्ष के जश्न मनाने के दौरान हम अपने पर्यावरण का भी ख्याल रखेंगे. इसी के तहत विश्वविद्यालय परिसर में 100 जगहों पर पौधारोपण किया जाएगा. वहीं शताब्दी वर्ष समारोह का जश्न 1 मई 2022 से शुरू होगा और यह जश्न 30 अप्रैल 2023 तक मनाया जाएगा. बता दें कि 100 वर्ष का लोगो दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध गार्गी कॉलेज की एक छात्रा ने बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.