ETV Bharat / city

उत्तरी दिल्ली पुलिस ने बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को लगाई बूस्टर डोज़

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:21 PM IST

उत्तरी दिल्ली पुलिस डीसीपी ने अपने इलाके के बुजुर्गों और 15 से 18 साल के बच्चों को बूस्टर डोज लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया.

Driver thru vaccination camp in delhi
Driver thru vaccination camp in delhi

नई दिल्ली: उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी की ओर से जिले में दो दिवसीय है "ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन" का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी और सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिले के डीसीपी ने "ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन" का आयोजन रिबन काटकर शनिवार को किया. यह ड्राइव दो दिन शनिवार और रविवार दोपहर तक चलाई जाएगी.

सिविल लाइन रेसिडेंट वेलफेयर सोसायटी के 15 से 18 साल के बच्चों और 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. इस दौरान शनिवार को पुलिस और संस्था की ओर से इलाके के बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों को मिलाकर 109 लोगों को वैक्सीनेट किया गया. यह ड्राइव 23 जनवरी दोपहर करीब 1:00 बजे तक चली. जिला पुलिस की ओर से इलाके के वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को वैक्सीनेट करने के लिए यह एक पहल है.

उत्तरी दिल्ली पुलिस ने बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को लगाई बूस्टर डोज़

पढ़ें- आज शुरू हो रहा दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन


जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेट कराने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन संस्थाओं के साथ मिलकर कर रहे हैं, ताकि इलाके के बुजुर्गों और 15 से 18 साल के बच्चों को बूस्टर डोज लगाई जा सके.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.