ETV Bharat / city

बुराड़ी में गोली मारकर दो युवकों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:50 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वारदात का कारण प्रॉपर्टी विवाद और आपसी रंजिश बताई जा रही है. चश्मदीदों के अनुसार इलाके में नशाखोरी का विरोध करने के चलते दोनों युवकों को मारी गई गोली.

Double Murder incident in Burari
बुराड़ी में डबल मर्डर की वारदात को दिया गया अंजाम, गोली मारकर दो युवकों की हत्या

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बुधवार की शाम हमलावरों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. मृतकों की पहचान अनुज और आनंद के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या है मामला

बुराड़ी इलाके के वेस्ट कमल विहार में शाम करीब पांच बजे हथियार बन्द हमलावर पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. बता दें कि हमलावरों ने मौके पर मौजूद आनन्द व अनुज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गये. हमले के पीछे इलाके में नशे के व्यापार का विरोध करने ओर आपसी रंजिश को कारण बताया जा रहा है.



कहासुनी के बाद चलाई गोलियां

वारदात से कुछ देर पहले मृतकों व हमलावरों के बीच मुकुंदपुर इलाके के जनता विहार में पहले से चली आ रही रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोनों पक्ष बुराड़ी इलाके में आ गए थे वहां भी उनके बीच झगड़ा चलता रहा था तभी एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें आनन्द व अनुज को गोलियों से भून दिया गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और दोनों घायलों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से नहीं है संतोष

फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों के अनुसार वारदात को इलाके के भू माफिया व इलाके के घोषित बदमाश अनिल स्वामी के इशारे पर उसके साथी मनीष ऊर्फ मेनिया व सद्दाम आदि ने अंजाम दिया है. फिलहाल बुराडी थाना पुलिस तमाम पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. इस मामले में परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.

Last Updated :Dec 16, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.