ETV Bharat / city

डॉग लवर नरेंद्र शर्मा की सरकार से आर्थिक मदद की गुहार, बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:17 PM IST

Dog lover Narendra Sharma with etv bharat in delhi
Dog lover Narendra Sharma with etv bharat in delhi

पुरानी दिल्ली के इलाके में काम करने वाले डॉग लवर नरेंद्र शर्मा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के द्वारा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बचपन से ही उनको स्ट्रीट डॉग से लगाव है.

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बीते दिनों डॉग लवर नरेंद्र शर्मा की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.जिसके बाद से ही यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. वीडियो में 38 वर्षीय नरेंद्र शर्मा एक स्ट्रीट डॉग को लेकर लोगों से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. नरेंद्र शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि वह बचपन से ही उनको स्ट्रीट डॉग के साथ काफी ज्यादा लगाव है और हर रोज स्ट्रीट डॉग्स को कुछ न कुछ खाना खिलाते रहते हैं. नरेंद्र ने बातचीत के दौरान अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार से मदद की मांग की है ताकि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सके और स्ट्रीट डॉग्स की भी कुछ मदद कर सके.


पिछले एक हफ्ते से पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में काम करने वाले डॉग लवर नरेंद्र शर्मा की वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के द्वारा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.जिसके बाद यह वीडियो काफी पॉपुलर हो रही है. वीडियो में एक व्यक्ति जिसका नाम नरेंद्र शर्मा है और उनकी उम्र 38 साल है. वह एक स्ट्रीट डॉग को गोद में उठाए हुए हैं, और स्ट्रीट डॉग को मारकर अपनी दुकान के आगे से भगाने वाले व्यक्ति से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें कह रहे हैं कि यह बेजुबान जानवर है इन्हें मारना नहीं चाहिए जिसके बाद वह यह भी कहते हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो है इन जानवरों को अपने घर भी ले जाएंगे.

डॉग लवर नरेंद्र शर्मा की सरकार से आर्थिक मदद की गुहार, बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा
चांदनी चौक परांठे वाली गली में कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले 38 साल के नरेंद्र शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि वे अपने बचपन से ही पिताजी के साथ हर रोज दोपहर को खाना खाने के बाद स्ट्रीट डॉग को थोड़ा बहुत खाना डाल दिया करते थे. तब से लेकर आज तक वह हर रोज स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाते आ रहे हैं वह हर रोज स्ट्रीट डॉग्स को दूध देने के साथ ब्रेड रस और बाकी चीजें भी खाने के लिए देते रहते हैं. नरेंद्र शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह पिछले 20 साल से चांदनी चौक में काम कर रहे हैं.पहले वह जहां पटरी पर दुकान लगाया करते थे वह काम अब पूरे तरीके से बंद हो चुका है.और वर्तमान में एक दुकान पर काम कर रहे हैं.जहां उन्हें 10 हजार हर महीने मिल जाते हैं.

नरेंद्र शर्मा की शादी हो चुकी है और उनकी एक पत्नी और तीन बेटियों समेत दो बेटे यानी कि कुल 5 बच्चे हैं और उनकी मां की जिम्मेदारी भी उन्हीं के ऊपर है.साथ ही नरेंद्र के ऊपर अपने भाई की जिम्मेदारी भी है. नरेंद्र के छोटे भाई आठवीं पास है और फिलहाल अभी घर पर ही है. नरेंद्र ने घर पर एक गाय भी पाल रखे जिसकी देखरेख उनके छोटे भाई करते हैं.जिससे ही परिवार का रहन-सहन होता है. नरेंद्र वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा के अंदर सतलापुर के रहने वाले हैं और वहां से हर रोज ट्रेन के जरिए चांदनी चौक आते जाते हैं.नरेंद्र रविवार के दिन भी परांठे वाली गली आते हैं और माल ढोने का छोटा-मोटा काम करते हैं.जिससे कि थोड़ी बहुत आमदनी हो जाए और वह अपना घर बार का खर्चा चला सके.

38 साल के हो चुके नरेंद्र शर्मा ने अपने खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वह सरकार से अपील करते हैं कि उनकी थोड़ी मदद की जाए जिससे की वह अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधार सके साथ ही वह सरकार अगर सहायता दे तो वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता है ताकि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके.क्योंकि वह खराब आर्थिक स्थिति के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और सिर्फ 5वी तक पढ़े जिसका उन्हें काफी अफसोस है और उसकी वजह से आज उनकी आर्थिक स्थिति खराब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.