ETV Bharat / city

सफदरजंग अस्पताल में हड़ताल पर डॉक्टर, मरीजों को हुई परेशानी

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:52 PM IST

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है. इसी के तहत दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने नीट-पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET- PG counseling 2021) में देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हड़ताल पर डॉक्टर, परेशान मरीज
हड़ताल पर डॉक्टर, परेशान मरीज

नई दिल्ली : दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से सफदरजंग में भर्ती मरीजों की हालत बेदम हो चुकी है. जिन लोगों के घर से या परिवार से कोई अस्पताल में भर्ती है, उन्हें चिंता सता रही है अगर इसी तरह डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे तो फिर मरीजों की देखभाल कौन करेगा.

सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital Delhi) में दवा लेने आए एक पेशेंट ने बताया कि वे खुद दिव्यांग हैं, लेकिन अपनी बीवी को दवा दिलवाने आए हैं. आज जब यहां पर उन्हें पता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं तो उन्हें काफी निराशा हुई. उन्हें अपनी बीवी को डॉक्टर से दिखाना था, लेकिन ना तो आज दवा मिल पाई और ना ही डॉक्टर से मुलाकात हो पाई.

हड़ताल पर डॉक्टर, परेशान मरीज

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) , स्नातकोत्तर (नीट पीजी) काउंसलिंग 2021 में बार-बार देरी और स्थगित होने पर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.