कोरोना काल में सेवा करने वाले डॉक्टर्स को मिला सम्मान, कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री भी हुए शामिल

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:28 PM IST

डॉक्टर्स फोरम ने कई डॉक्टर्स को किया सम्मानित

कोरोना काल में मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने वाले दिल्ली डॉक्टर्स फोरम ने लगभग दर्जन भर डॉक्टरों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. ये अवॉर्ड खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिए.

नई दिल्ली : कोरोना काल में मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए अहम योगदान देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली डॉक्टर फोरम की तरफ से एक अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में लगभग 150 डॉक्टर मौजूद थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में उपस्थित थे.


फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन समेत लगभग एक दर्जन डॉक्टर को कोरोना काल में उनकी सेवा के महत्व को समझते हुए उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. डॉक्टर रोहन कृष्णन के अलावा डॉ मनीष जांगड़ा, डॉक्टर आनंद छाबडा, डॉक्टर मनीष प्रभाकर, राकेश बागड़ी, डॉ गणेश मीणा, डॉक्टर जय वीर सिंह, डॉ विमल कुमार, डॉ एस के पोद्दार एवं डॉ आर एम छाबड़ा सहित अनेक डॉक्टरों को अवार्ड देकर उनकी सेवा को एक पहचान दी.

डॉक्टर्स फोरम ने कई डॉक्टर्स को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- DCPCR ने भीख मांगते और कूड़ा बीनते 22 बच्चों को किया रेस्क्यू


डॉक्टर रोहन कृष्ण ने बताया कि वह खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें दिल्ली डॉक्टर्स फोरम ने सम्मान और अवॉर्ड के लायक समझा. खुशी की बात यह है कि यह अवॉर्ड उन्हें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हाथों मिला. जो दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.