ETV Bharat / city

Doctors Day: AIIMS में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, सांसद गौतम गंभीर भी पहुंचे

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:59 PM IST

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के मौके पर दिल्ली के AIIMS में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्घाटन दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने किया. इस दौरान डॉक्टर्स के अलावा नर्सिंग स्टाफ सहित बाहर से आए लोगों ने ब्लड डोनेट किया.

Doctors Day Blood Donation Camp Organized in AIIMS
डॉक्टर्स के अलावा नर्सिंग स्टाफ के लोगों ने ब्लड डोनेट किया

नई दिल्ली : आज यानी 1 जुलाई 2021 को देशभर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग डॉक्टरों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को आमंत्रित किया गया था.

कार्यक्रम में पहुंचे गौतम गंभीर ने डॉक्टरों को पुष्प चिन्ह देकर सम्मानित किया. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सांसद गौतम गंभीर का स्वागत किया. गंभीर ने फीता काटकर ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया.

गौतम गंभीर ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया

मीडिया से बात करते हुए सांसद गौतम गंभीर ने बताया कि इस कोरोना महामारी में डॉक्टरों के दिए गए बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. जिस तरह से डॉक्टरों ने देश में अपना काम किया वह तारफीफ के काबिल है. इस दौरान कई डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण से जान भी चली गई थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स देश के असली हीरो है.

ये भी पढ़ें : National Doctors Day: 1 जुलाई को FAIMA और एम्स RDA करेगा कार्यक्रम का आयोजन

वहीं, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में नर्सिंग स्टाफ, एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर के अलावा बाहर के लोगों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने ने बताया कि यहां पर 300 से 400 लोग रक्तदान कर सकते हैं. एम्स के निदेशक ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों ने बहुत अच्छी सेवा दी. साथ ही हमारे कई डॉक्टरों ने बलिदान भी दिया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.