ETV Bharat / city

मंगोलपुरी में दिवाली पर हुई लूट का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:54 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी में दिवाली के दिन हुई लूट की एक वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर 5 नाबालिग आरोपी भी हिरासत में लिए गए हैं.

diwali-loot-exposed-in-mangolpuri-2-miscreants-arrested-5-minor-accused-in-custody
मंगोलपुरी में दिवाली के दिन हुई लूट की एक वारदात का खुलासा

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा 5 नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों कब्जे से दो चाकू और लूटी गई रकम में से 4500 रुपए कैश बरामद किए हैं.

पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि मंगोलपुरी निवासी एक महिला ने दिवाली की रात घर में लूट की शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के आधार पर मंगोलपुरी थाने के SHO मुकेश कुमार, SI मनोज, कांस्टेबल सुनील, नवीन, अमित, नीटू और कांस्टेबल मनजीत की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता को देखते हुए इस पर काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे सभी CCTV फुटेज को खंगाला. साथ ही अपने लोकल इन पुट पर भी काम किया. इस बीच टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.

मंगोलपुरी में दिवाली के दिन हुई लूट की एक वारदात का खुलासा

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर रणबीर भाटी गैंग का शार्प शूटर सचिन उर्फ मूसा गिरफ्तार

लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष और रोहन के रूप में हुई है. पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार ये 5 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.