ETV Bharat / city

दिल्ली में सर्दी से बचाने के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:07 PM IST

दिल्ली में हुई बारिश के बाद ठंड पहले से ज्यादा पड़ने लगी है. ऐसे में दिल्ली के किराड़ी इलाके में राशन दफ्तर के पास एक एनजीओ ने मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल का वितरण किया.

delhi update news
सर्दी में कंबल का वितरण

नई दिल्ली : दिल्ली में सर्दी लगातार बढ़ रही है. खासकर हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद ठंड पहले से ज्यादा पड़ने लगी है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए समाजसेवी संस्था भी आगे आ रही है. दिल्ली के किराड़ी इलाके में राशन दफ्तर के पास एक एनजीओ ने मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल का वितरण किया.

कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर आई महिलाओं को एनजीओ की तरफ से सर्दी से बचने के लिए कंबल उपलब्ध करवाया गया. डेढ़ सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को मकर संक्रांति पर कंबल उपलब्ध करवाया गया.

दिल्ली में सर्दी में कंबल वितरण

ये भी पढ़ें : सट्टे से 100 करोड़ कमाने वाला मकोका में गिरफ्तार, छह साल से था फरार

एनजीओ के पदाधिकारी दीपक ने बताया की यहां समय-समय पर लोगों के हित के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर निरंतर प्रयास किया जाता है. कंबल वितरण के अलावा, ब्लड कैंप, हेल्थ चेकअप और आंखों की जांच जैसे कैंप भी लगवाए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.