ETV Bharat / city

सट्टे से 100 करोड़ कमाने वाला मकोका में गिरफ्तार, छह साल से था फरार

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 8:53 PM IST

सट्टे से 100
सट्टे से 100

मकोका के मामले में छह साल से फरार चल रहे एक 50 हजार के इनामी अपराधी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में सट्टा चलाकर बदमाश 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुका है.

नई दिल्ली : राजधानी में सट्टा चलाकर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले एक शख्स को मकोका के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ललित वर्मा उर्फ नीतू के रूप में की गई है. उसके पिता सहित कई लोगों के खिलाफ 2015 में मकोका का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में वह फरार चल रहा था. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.


डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, 27 नवंबर 2015 को भजनपुरा थाने में सट्टे व संगठित अपराध को लेकर मकोका का एक मामला दर्ज किया गया था. रोशन लाल वर्मा, अमरनाथ बजाज, योगेश्वर दयाल शर्मा एवं उनके अन्य साथियों द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध के चलते यह एफआईआर दर्ज की गई थी. ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज मंजूरी के बाद यह मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान रोशन लाल वर्मा ने यह खुलासा किया था कि उसका बेटा ललित वर्मा इस संगठित अपराध में उनके गैंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अमरनाथ बजाज ने भी ललित वर्मा का नाम अपनी स्टेटमेंट में लिया था. गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार होने के बाद ललित वर्मा और पुरुषोत्तम सट्टे का पूरा काम संभाल रहे थे.

ये भी पढ़ें- क्या है मकोका कानून ? जिसके तहत सुकेश चंद्रशेखर पर होगी कार्रवाई



पुलिस को यह भी पता चला था कि माफिया डॉन डीपी यादव का उन्हें संरक्षण है. ललित वर्मा की काफी तलाश की गई लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. अदालत ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद 2017 में उसको भगोड़ा घोषित कर दिया था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि ललित वर्मा हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ है. वहीं बैठकर वह सट्टे का काम संभाल रहा है. वह कभी-कभी दिल्ली आता है. इस जानकारी पर एसीपी उमेश भरतवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन की टीम ने रविवार को उसे दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें- बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मकोका का इस्तेमाल, पुलिस कमिश्नर ने बनाया खास प्लान



गिरफ्तार किए गए ललित वर्मा के खिलाफ पहले भी लुधियाना के मॉडल टाउन थाने में गैंबलिंग का मामला दर्ज है. इस मामले में भी वह भगोड़ा घोषित है. वह 2010 से इस सट्टा सिंडिकेट में काम कर रहा था. उसने पुलिस को बताया कि 2006 से वह सट्टे का काम कर रहा है. मकोका में 2015 में उसके पिता की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस के समक्ष उसने खुलासा किया है कि इस सट्टे से वह अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी कमा चुका था. उसने कई जगह पर इससे संपत्ति खरीदी थी.

Last Updated :Jan 17, 2022, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.