ETV Bharat / city

कैश लूटने के मामले में 24 घंटे में खुलासा, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 11:53 AM IST

दिल्ली पुलिस को एक सफलता मिली है. पुलिस ने कैश लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार (Cash robbing accused arrested) किया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: राजधानी में दिन-दहाड़े चाकू की नोक पर टाटा S गाड़ी के ड्राइवर से 22 हजार कैश लूट के मामले का आनंद पर्वत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ होमगार्ड, सालु उर्फ दीपक भट्ट, अरुण उर्फ दतला और अरुण के रूप में हुई है. सभी आनंद पर्वत के ट्रांजिट कैम्प के रहने वाले हैं.

डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान (DCP Central, Shweta Chauhan) के अनुसार, इनके पास से लूट के रकम से बचे 16 हजार 200 कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई मीट काटने वाला छुरा बरामद किया गया है.

10 जनवरी को आनंद पर्वत पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित टाटा S गाड़ी चालक ने बताया कि वो आनंद पर्वत के फरीदपुर में शौचालय के पास गाड़ी से दूथ को उतार रहा था, तभी चार युवक उसके पास पहुंचे और चाकू दिखा उसके 22 हजार रुपये लूट फरार हो गए.

वारदात की गंभीरता को देखते हुए ACP पटेल नगर की देखरेख में SHO आनंद पर्वत के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, ASI सत्यम गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल ओमेंद्र, कॉन्स्टेबल गौरव, राजेन्द्र और मुकेश की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.

इसे भी पढ़ें: सुल्ली डील मामले में 10 ट्विटर अकाउंट की हुई पहचान, दिल्ली पुलिस ने लिखा पत्र


पुलिस ने 40 से भी ज्यादा CCTV फूटेजों को खंगाल कर आरोपियों के भागने के रूट के जांच करने में लग गयी. इलाके के संदिग्धों की तलाशी ली गयी. सूत्रों को सक्रिय किया गया. इसके बाद पुलिस ट्रांजिट कैम्प निवासी होने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने सभी को आनंद पर्वत से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.