ETV Bharat / city

दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी दिनेश यादव को पांच साल की सजा

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 5:47 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के आरोपी दिनेश यादव ऊर्फ माइकल को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

माइकल को पांच साल की सजा
माइकल को पांच साल की सजा

नई दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के भागीरथ विहार के एक अन्य मामले में आरोपी दिनेश यादव ऊर्फ माइकल को पांच साल की सजा और 12 हजार रुपये के जुर्माने का आदेश दिया है. एडिशनल सेशंस जज वीरेंद्र भट्ट ने ये आदेश दिया.


कोर्ट ने छह दिसंबर 2021 को दिनेश यादव को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने दिनेश यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 148, 149, 457, 392 और 436 के तहत दोषी करार दिया. मामला 25 फरवरी 2020 की है जब 150-200 की संख्या में दंगाइयों की भीड़ ने भागीरथी विहार के गली नंबर 14 के एक मकान को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे घेर लिया. भीड़ घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गई. भीड़ ने मकान में रखे जेवरात, दस्तावेज, पैसे, बर्तन और कपड़ों को चुरा लिया.

मकान में रह रही 72 वर्षीय महिला मनोरी बच्चों के साथ बगल के घर में छत के जरिये कूद गई और पुलिस को फोन किया. महिला ने तीन मार्च 2020 को पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई. कोर्ट ने कहा कि आरोपी दिनेश यादव ऊर्फ माइकल का नाम तब आया जब गवाहों के बयान दर्ज किए गए. दिनेश यादव को एक दूसरे मामले में तीन जून 2020 को गिरफ्तार किया गया था. दिनेश यादव को पुलिस ने मंडोली जेल से गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगे: अदालत ने चार लोगों को बरी किया

सुनवाई के दौरान 13 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. कोर्ट ने कहा कि गवाहों के बयान आरोपी के खिलाफ आरोपों की तस्दीक करते हैं. अपने बयान में शिकायतकर्ता मनोरी ने कहा कि वो किसी आरोपी को पहचानती नहीं है. उसने कहा कि उसके घर के आस पास बड़ी संख्या में दंगाईयों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिसके बाद वो शाम को चार बजे छत के जरिये दूसरे घर में कूद गई, जिससे उसकी जान बच सकी. उसने कहा कि दंगाई उसके मवेशियो को भी नहीं छोड़ा और अपने साथ ले गए.

साल 2020 के फरवरी महीने में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हिंसा में सरकारी और गैर-सरकारी संपत्तियों का काफी नुकसान हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.