ETV Bharat / city

IGI: डायल ने डिपार्चर फोरकोर्ट एरिया से शिफ्ट किया यूवी टनल्स, यात्रियों को होगी सुविधा

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:13 PM IST

IGI एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में एंट्री करने से पहले यात्रियों के सामानों की सैनिटाइजेशन के लिए लगाई गई अल्ट्रावायलेट टनल्स को अब डायल द्वारा शिफ्ट कर इनलाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर लगा रहा है. जिससे यात्रियों को और ज्यादा सुविधा हो सकें.

Dial Shift UV Tunnels From Departure Forecourt Area in IGI Airport
आईजीआई एयरपोर्ट

नई दिल्ली: राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया में एंट्री करने से पहले यात्रियों के सामानों की सैनिटाइजेशन के लिए लगाई गई अल्ट्रावायलेट टनल्स को अब डायल द्वारा शिफ्ट कर इनलाइन बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर लगा रहा है. जिससे यात्रियों को और ज्यादा सुविधा हो सकें.

डायल ने डिपार्चर फोरकोर्ट एरिया से शिफ्ट की यूवी टनल्स
डायल के प्रवक्ता ने बताया कि घरेलू उड़ानों के शुरू होने से पहले यात्रियों के बैगेज को सैनिटाइज करने के लिए यह आठ अल्ट्रावायलेट टनल्स लगाई गई थी, लेकिन पीक आवर्स में यात्रियों की बढ़ती कतार को देखते हुए डायल ने यह फैसला लिया है. इन यूवी टनल्स को इस महीने के अंत तक इनलाइन बैगेज सिस्टम पर लगा दिया जाए.



'कतार में लगने से मिलेगा छुटकारा'

प्रवक्ता के अनुसार इनलाइन बैगेज सिस्टम पर अल्ट्रावायलेट टनल्स लगने के बाद यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें अपने आप ही समाप्त हो जाएगी, क्योंकि वहां यात्रियों को अपने सामान की मैनुअली लोडिंग व अनलोडिंग नहीं करनी पड़ेगी और वह लोग सीधा चेक इन काउंटर पर जाकर अपना लगेज सैनिटाइजेशन के लिए छोड़ सकते हैं. जिससे उसे फ्लाइट में लोड किया जा सके. डायल के अनुसार ऐसा करने से न सिर्फ यात्रियों को ही सुविधा मिलेगी. बल्कि इस बात की भी पुष्टि हो सके फ्लाइट में लोड किए जाने वाले सभी लगेज सेनेटाइज किए गए हैं या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.