ETV Bharat / city

बुराड़ी में डेंगू का प्रकोप, 20 दिन में 4 मौत

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 9:53 PM IST

बुराड़ी इलाके में डेंगू
बुराड़ी इलाके में डेंगू

दिल्ली में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. डेंगू का प्रकोप बुराड़ी के कुशक नंबर- 2 गांव में देखने को मिल रहा है. बीते 20 दिनों में यहां पर डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 15 से 20 लोग डेंगू की मार झेल रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. डेंगू का प्रकोप बुराड़ी के कुशक नंबर- 2 गांव में देखने को मिल रहा है. बीते 20 दिनों में यहां पर डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 15 से 20 लोग डेंगू की मार झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से यहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. लगातार इलाके में हो रही डेंगू की वजह से मौतों के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बुराड़ी इलाके में 800 बेड का सरकारी अस्पताल भी बनाया गया, लेकिन अभी तक डेंगू के मरीजों के लिए यहां पर वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों का आरोप है सरकार डेंगू से हो रही मौत के कारण को भी छिपा रही है और मौत का कारण भी रिपोर्ट में बदला जा रहा है.

बुराड़ी विधानसभा के कुशक नंबर-2 गांव में रहने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अविनाश की डेंगू की वजह से मौत हो गई. परिवार के लोगों ने बताया कि सरकार आंकड़ों को छुपाने के लिए मौत का कारण भी बदल रही है, ताकि दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या कम बताई जा सके. इसको लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कुशक गांव की बात की जाए तो यहां पर हर घर में डेंगू के मरीजों की संख्या बताई जा रही है. इसकी वजह से इलाके के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

लोगों का आरोप है सरकार डेंगू से हो रही मौत के कारण को भी छिपा रही है
अविनाश (26 साल) की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था, और घर का अकेला कमाने वाला था. अविनाश के माता-पिता भी बीमार रहते हैं और दो साल पहले अविनाश की शादी हुई थी, उसका 2 महीने का एक छोटा बच्चा भी है. घर में इकलौते कमाने वाले अविनाश की मौत के बाद इलाके के लोगों में दुख पसरा हुआ है. लोगों को डर भी लगा हुआ है कि इलाके में इतने सारे डेंगू के मरीज हैं कब-किसके साथ कोई हादसा हो जाए.


पढ़ेंः डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है डोर-टू-डोर कैंपेन

इलाके के लोगों ने बताया कि अविनाश को पहले हल्का बुखार और सिर में दर्द था. इलाके की ही प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया. डेंगू में प्लेटलेट्स की संख्या आयी, इलाज के लिए रोहिणी के अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर पहले से ही डेंगू के मरीजों की संख्या काफी थी और अस्पताल में काफी बुरा हाल है. एक बेड पर दो से तीन मरीज लेटे हुए हैं और अस्पताल में भी पर्याप्त रूप से इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते अविनाश की डेंगू से मौत हो गई और दिल्ली सरकार पर परिजनों व इलाके के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और अस्पताल के डॉक्टर डेंगू के मरीजों की संख्या कम दिखाने के लिए मौत का कारण भी बदल रही हैं. अविनाश की डेंगू से मौत होने के बाद मौत का कारण शरीर के अंगों का फेल होना बताया गया है.

burari dengue
बुराड़ी इलाके में डेंगू का प्रकोप

पढ़ेंः डेंगू को लेकर सरकार ने पूरे भारत में जारी किया अलर्ट


इलाके के लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने 800 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बुराड़ी इलाके में अस्पताल बनाया. अभी तक अस्पताल में कोविड के मरीजों का ही इलाज हो रहा है. आम लोगों के लिए अभी तक अस्पताल में डेंगू का वार्ड नहीं खोला गया है. इलाके के विधायक व दिल्ली में सरकार के प्रवक्ता संजीव झा ने बताया था कि इन दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में एक फ्लोर को पूरी तरह से डेंगू वार्ड बनाया जाएगा.

delhi dengue
दिल्ली में डेंगू का प्रकोप

बुराड़ी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने और लगातार हो रही मौतों के बाद भी अस्पताल को अभी तक डेंगू वार्ड शुरू नहीं किया गया है, जिससे इलाके के लोग दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जब दो किलोमीटर दूर अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा तो लोग 20 किलोमीटर दूर पीड़ितों को इलाज के लिए लेकर जा रहे हैं.

पढ़ेंः डेंगू के डंक से दिल्ली बेहाल, 9 मौतों के बावजूद निर्देश देने व हॉट स्पॉट खोजने में MCD व्यस्त


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कर रहे हैं कि 10 हफ्ते 10 बजे हर रविवार डेंगू पर वार और यहां पर मुख्यमंत्री की यह मुहिम भी कुशक गांव में असफल होती नजर आ रही है. इलाके के लोगों का कहना है कि निगम पार्षद और दिल्ली सरकार द्वारा एक भी दिन यहां पर फॉगिंग नहीं कराई गई, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं.

लोगों की मांग है कि बुराड़ी अस्पताल में डेंगू वार्ड शुरू किया जाए ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सके और किसी के घर का चिराग न बुझे. देखने वाली बात ये है कि सरकार इलाके में लगातार बढ़ते डेंगू के मामले पर संज्ञान लेते हुए कब तक बुराड़ी इलाके में डेंगू वार्ड शुरू करेगी, लोगों को इसका इंतजार है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.