ETV Bharat / city

डेंगू के डंक से दिल्ली बेहाल, 9 मौतों के बावजूद निर्देश देने व हॉट स्पॉट खोजने में MCD व्यस्त

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:57 PM IST

दिल्ली में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 1 हफ्ते में डेंगू के 1171 नए मामले सामने आ चुके हैं. अब तक डेंगू के कुल 2708 मामले सामने आ चुके हैं. 9 मौतें भी हो चुकी हैं, लेकिन निगम प्रशासन सिर्फ हॉट स्पॉट चिन्हित करने और निर्देश देने में व्यस्त है.

Delhi is suffering due to dengue, despite 9 deaths, MCD is still busy in giving instructions and finding hot spots
डेंगू के डंक से दिल्ली बेहाल, 9 मौतों के बावजूद अभी निर्देश देने व हॉट स्पॉट खोजने में MCD व्यस्त

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 1171 नए मामले सामने आए हैं. अब तक डेंगू के कुल 2708 मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन सिर्फ हॉट स्पॉट चिन्हित करने और निर्देश देने में व्यस्त है. दिल्ली नगर निगम ने अब तक 203 हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं. इन इलाकों में एंटी डेंगू ड्राइव चलाने की तैयारी है. इस मुहिम के तहत सुबह-शाम फॉगिंग होगी. इसके साथ ही इन तमाम इलाकों में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव भी किया जाएगा.

डेंगू के डंक से दिल्ली बेहाल है. इस सीजन में अब तक यहां 9 लोगों की डेंगू से जान जा चुकी है. ऐसे में अभी तक दिल्ली नगर निगम प्रशासन सिर्फ हॉट स्पॉट की शिनाख्त ही कर सका है. यहां अब तक मच्छरों से निपटने और बीमारों को उचित इलाज मुहैया कराने के नाम पर कुछ खास नहीं किया जा सका है. इस मामले पर पूछने पर निगम प्रशासन का कहना है कि युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. तीनों निगमों ने इन इलाकों में विशेष तौर पर अभियान शुरू किया है. इन सभी 203 हॉट स्पॉट पर सुबह-शाम ना सिर्फ फॉगिंग होगी बल्कि दवाइयों का छिड़काव भी किया जाएगा. साथ इन सभी 203 हॉट स्पॉट वाले इलाकों में विशेष तौर से जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. जिसके तहत जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएंगे और पर्चे भी बांटे जाएंगे. ताकि लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जा सके.

डेंगू के डंक से दिल्ली बेहाल, 9 मौतों के बावजूद अभी निर्देश देने व हॉट स्पॉट खोजने में MCD व्यस्त

इसे भी पढ़ें : 'डेंगू के खात्मे के नाम पर दिखावा कर रहे हैं सीएम केजरीवाल'


दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने बताया कि उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष तौर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बार अक्टूबर में अधिक बरसात होने की वजह से डेंगू के मामले पिछले कुछ सालों से ज्यादा आए हैं. निगम प्रशासन का कहना है कि इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालान काटने का भी प्रावधान किया गया है. ये तो रही निगम की जिम्मेदारी का नया अंदाज, लेकिन अब तक की तमाम लापरवाहियों के लिए क्या निगम जिम्मेदार नहीं है. क्या जलभराव और गंदगी के लिए भी आम जनता ही जिम्मेदार है. इन लापरवाहियों के लिए निगम प्रशासन ने अपने लिए कौन सी सजा और कार्रवाई तय की है. डेंगू से अब तक हुई मौतों का जिम्मेदार आखिर कौन है. इन पहलुओं पर निगम प्रशासन के पास कहने को कुछ नहीं रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.