ETV Bharat / city

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, 7 दिनों में सामने आए 28 मामले

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:40 PM IST

एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं अब डेंगू ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. दिल्ली के नगर निगमों के अनुसार दिल्ली में हुई बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 7 दिनों के दौरान 28 नए मामले सामने आए हैं.

dengue case increases in delhi
दिल्ली में डेंगू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. इस साल अभी तक डेंगू के 78 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 28 मामले पिछले 7 दिनों में सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है. एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं अब डेंगू ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है.

दिल्ली में सामने आए डेंगू केस

दिल्ली के नगर निगमों के मुताबिक दिल्ली में हुई बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 7 दिनों के दौरान 28 नए मामले सामने आए हैं. निगम अधिकारियों का कहना है कि बरसात के कारण डेंगू और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में और भी नए मामले सामने आ सकते हैं.


कोरोना के 2 मरीजों को हुआ डेंगू


दिल्ली के दो कोरोना मरीजों में डेंगू पाया गया है. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं दूसरे मरीज का उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा है.

कोरोना मरीज में डेंगू पाए जाने पर विशेषज्ञ ने भी हैरानी जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोरोना के मरीज में डेंगू या मलेरिया के लक्षण दिखाई देते हैं, तो ये खतरनाक बात है. क्योंकि डेंगू के चलते प्लेट्लेट्स कम होते हैं और मरीज की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है.


मिलते हैं लक्षण

कोरोना और डेंगू के मिलते जुलते लक्षण होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों बीमारियों में मरीजों को बुखार, बदन में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं. तो ऐसे में लोगों के सामने ये समस्या आ रही है कि वो अपना कोरोना का टेस्ट कराएं या डेंगू का.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.