ETV Bharat / city

जामिया में कार्रवाई के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग खारिज

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:55 PM IST

Demand to register FIR against policemen for action in Jamia rejected
जामिया में कार्रवाई के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग खारिज

जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए दायर याचिका को साकेत कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दायर याचिका खारिज कर दिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रजत गोयल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई भले ही सवालों के घेरे में है, लेकिन पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई है.

पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग खारिज
'पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही थी'
कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद उपजी स्थिति पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई कर रही थी. यह निर्विवाद सत्य है कि जामिया यूनिवर्सिटी के काफी छात्र नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थे. ये प्रदर्शन हिंसक हो गया था. जामिया यूनिवर्सिटी ने दलील दी थी कि ये प्रदर्शन आमतौर पर शांतिपूर्ण था. कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की इस दलील का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कुछ प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे और पुलिस उन्हें नियंत्रण करने की कोशिश कर रही थी.


पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
जामिया यूनिवर्सिटी ने अपनी याचिका में दिल्ली पुलिस पर बिना यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनुमति के कैंपस के अंदर घुसकर लाठीचार्ज करने और आंसू गैस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. याचिका में पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. याचिका में मांग की गई थी कि कोर्ट पुलिस को निर्देश दे कि वह संबंधित पुलिसकर्मियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 268, 295, 295ए, 296,297,298, 307, 323, 325, 338, 341, 342, 352, 427, 435, 447 और 120(बी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच करने का आदेश दे. दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि 15 दिसंबर 2019 को जामिया के कैंपस में घुसकर छात्रों की पिटाई की थी और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इस घटना में जामिया यूनिवर्सिटी के कई छात्र घायल हुए थे.


पुलिस अधिकारियों से की थी शिकायत
जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 16 दिसंबर 2019 को जामिया नगर थाने में इसकी शिकायत दी थी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संबंधित एसीपी और डीसीपी से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साकेत कोर्ट में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए याचिका दायर किया था.

Last Updated :Feb 17, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.