ETV Bharat / city

कोविड 19 : दिल्ली चिड़ियाघर एक बार फिर पर्यटकों के लिए बंद

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:03 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे काेराेना मामलाें के कारण सरकार ने सभी मनोरंजन पार्क को बंद करने का फैसला लिया है, जिसके बाद चिड़ियाघर काे बंद कर दिया गया. बुधवार काे पर्यटकाें काे इंट्री नहीं दी गयी.

दिल्ली चिड़ियाघर
दिल्ली चिड़ियाघर

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर एक बार फिर पर्यटकों के लिए बंद (Delhi Zoo once again closed for tourists) कर दिया गया है. जिसकी जानकारी दिल्ली चिड़ियाघर की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है.

बता दें कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के विकल्प पर क्लिक करने पर दिल्ली चिड़ियाघर बंद होने की जानकारी मिल रही है. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. लेकिन इस दौरान दिल्ली चिड़ियाघर में निरंतर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होता रहेगा. जिससे कि वन्यजीवों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके.

इसे भी पढ़ेंः दिल्लीः कोविड-19 के मामले 10,000 के पार, 8 संक्रमितों की हुई मौत


बता दें कि गत वर्ष एक अप्रैल को दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खुला था. वहीं कुछ दिन खुलने के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से फिर से बंद कर दिया गया था. उसके बाद कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने के साथ एक अगस्त को फिर से दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोला गया था.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.