ETV Bharat / city

केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल, दिल्ली में कोई भी लगा सकता है EV चार्जर !

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 3:02 AM IST

डीडीसी के अध्यक्ष जैस्मिन शाह ने कहा कि दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के भारत का दिल्ली पहला शहर होगा. यहां कोई भी ईवी चार्जर लगा सकता है. दिल्ली सरकार की सब्सिडी के लिए फोन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

delhi will be the first city that will allow
केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने धीमे और तेज ईवी चार्जर लगाने के लिए सिंगल विंडो प्रक्रिया की दिशा में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने तीन दिल्ली डिस्कॉम्स, बीआरपीएल, बीवाईपीएल और टीपीडीडीएल के साथ निजी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं के पैनल चयन के लिए रिक्वेस्ट फॉर सेलेक्शन (आरएफएस) जारी किया है। पैनल का चयन स्लो और फास्ट चार्जर के लिए किया जाएगा। उपभोक्ता के पास ईवी चार्जर की खरीद-स्थापना के लिए, एकमुश्त खरीदने और मासिक सदस्यता के आधार पर लेने का विकल्प उपलब्ध होगा।

दिल्ली में निजी और अर्ध-सार्वजनिक स्थानों में पैनल के जरिए ईवी चार्जर की स्थापना के लिए सिंगल विंडो सुविधा होगी. इसके जरिए आवासीय स्थान जैसे अपार्टमेंट और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, संस्थागत भवन जैसे अस्पताल और वाणिज्यिक स्थान जैसे मॉल और थिएटर में ईवी चार्जिंग बनाए जा सके. उपभोक्ता सुविधा शुरू होने के बाद, डिस्कॉम की वेबसाइटों पर विभिन्न चार्जर की लागत और सुविधाओं की तुलना कर सकेंगे. इसके अलावा एक फोन और ऑनलाइन माध्यम से चार्जर लगाने के लिए ऑर्डर-शेड्यूल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें : ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित होगा स्विच दिल्ली अभियान का पांचवां हफ्ता

योजना में चार्जिंग उपकरण की कीमत का 100 फीसदी अनुदान का वितरण भी शामिल है. दिल्ली ईवी नीति के अनुसार पहले 30,000 चार्जिंग पॉइंट के लिए 6 हजार रुपये प्रति चार्जिंग पॉइंट तक दिए जाएंगे.

डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मीन शाह ने कहा कि चार्जर स्थापित करने के लिए एक व्यवस्थित प्रक्रिया तैयार किया जाएगा. साथ ही दिल्ली सरकार की सब्सिडी को उपभोक्ताओं को प्रदान करेगा और ईवी टैरिफ के आधार पर मीटर लगाएगा. दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन की दिशा में भारत का दिल्ली पहला शहर होगा, जहां कोई भी ईवी चार्जर लगा सकता है, दिल्ली सरकार की सब्सिडी के लिए फोन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें : देश के 69 हजार पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग कियोस्क लगाने की योजना: सरकार

शाह ने बताया कि योजना के शुरू होने के बाद दिल्ली का कोई भी निवासी डिस्कॉम के ऑनलाइन पोर्टल या फोन करके अपने परिसर में ईवी चार्जर लगाने का अनुरोध कर सकेगा. योजना के लागू होने के बाद सिंगल विंडो प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ता पारदर्शी तरीके से डिस्कॉम के सूचिबद्ध ईवी चार्जर विक्रेताओं से चार्जर लगाने के लिए आवेदन कर सकें. इसके अलावा उपभोक्ता विशेष ईवी टैरिफ वाले बिजली कनेक्शन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.