ETV Bharat / city

दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा, आसमान में छाए हैं बादल

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:53 PM IST

शुक्रवार को भले ही राजधानी में बारिश (Delhi Rain News) का दौर थम गया हो, लेकिन मौसम अभी खुशनुमा बना हुआ है. दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल रही है. आसमान में बादलों का डेरा है. हवाएं भी चल रही हैं. इस बीच कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम

नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी और उमस के बाद गुरुवार को मानसून ने दस्तक दी. मानसून की दस्तक से दिल्लीवासियों को राहत मिली. मौसम विभाग (Meteorological Department Delhi) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में गर्मी से राहत मिलेगी. लिहाजा गुरुवार को बारिश हुई और शुक्रवार आसमान में मेघा मंडरा रहे हैं. दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मतलब साफ है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. लेकिन इस बारिश के बीच दिल्ली वालों को जलभराव की भी समस्या झेलनी पड़ेगी. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योकि गुरुवार की बारिश में दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया था.

दिल्ली मौसम समाचार

हमारे रिपोर्टर ने ग्राउंड पर उतर कर इस समस्या काे दिखाया था. दिल्ली से हमारे संवाददाता मोनिब खान ने झिलमिल अंडरपास (Jhilmil Underpass delhi) पहुंचकर ये दिखाया था कि अंडर पास में कितना पानी भरा हुआ है और लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे थे.

इसके अलावा मेहरौली बदरपुर रोड से हमारे संवाददाता शाहनवाज खान ने (Mehrauli Badarpur Road) ऐसी ही तस्वीर दिखाई थी,जहां लोग अपने कपड़ों को ऊपर कर आगे बढ़ रहे थे. मेट्रो की तरफ से इस सड़क को खोदा गया था और उसे दो दिन पहले ही ठीक किया गया था, लेकिन फिर इस सड़क पर पानी भरने से आम लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ गईं थीं.

इसे भी पढ़ें:महज एक बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली, देखिए वीडियो

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.