ETV Bharat / city

तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की गुणवत्ता हो रही खराब

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:26 AM IST

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. शनिवार को दिल्ली में एक्यूआई 156 दर्ज किया गया.

दिल्ली प्रदूषण
दिल्ली प्रदूषण

नई दिल्लीः जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. सफर इंडिया के मुताबिक, शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का पीएम 10 का स्तर 156 मॉडरेट श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स और ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान जताया गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जाएगा. शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें-पुरानी गाड़ियां, अतिक्रमण और प्रदूषण नहीं होगा टॉलरेट, कार्रवाई को परिवहन विभाग की 55 टीमें तैनात



मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, एनसीआर में भी तापमान में गिरावट होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.