ETV Bharat / city

अगले दो घंटे में होगी भारी बारिश, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में अलर्ट

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:11 PM IST

मौसम विभाग ने दिल्ली और दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में आने वाले दो घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

delhi wearher
delhi wearher

नई दिल्ली : मंगलवार को दिन भर तेज धूप और उमस के बाद शाम को दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली. दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया था.

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में आने वाले 2 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो घंटों में दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज गरज के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, 100 के आसपास बना हुआ है AQI

इन इलाकों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के लिए नई दिल्ली मध्य पूर्व, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, लोनी देहात, गुरुग्राम और नोएडा में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.