ETV Bharat / city

Delhi vaccination: होम डिलीवरी एजेंट्स को प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:01 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने स्वास्थ्य विभाग (delhi health Department) को निर्देश दिया है कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो आदि होम डिलीवरी कंपनी से संपर्क कर, इनमें डिलीवरी एजेंट का काम करने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित किया जाए.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी (online shopping company) से जुड़े होम डिलीवरी एजेंटों (home delivery agent) को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगेगी. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी आदि कंपनियों से संपर्क कर, काम करने वाले सभी डिलीवरी एजेंट को वैक्सीन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि डिलीवरी एजेंट, इस वक्त यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग घरों में रहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.


प्राथमिकता के आधार पर लगाई जाए वैक्सीन

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा है कि ऑनलाइन कंपनियों में होम डिलीवरी काम करने वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाए. साथ ही कहा गया कि दिल्ली को अब 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन मिल गई है और वैक्सीनेशन का अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द: मनीष सिसोदिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.