ETV Bharat / city

डीयू में एडमिशन के लिए अब तक पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 12:15 PM IST

डीयू में एडमिशन
डीयू में एडमिशन

डीयू में स्नातक की 65 हजार सीट के लिए अब तक तीन लाख 45 हजार और परास्नातक की करीब 20 हजार सीट के लिए अब तक एक लाख 63 हजार छात्र आवेदन कर चुके हैं. इस साल स्नातक के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त और परास्नातक में एडमिशन के लिए छात्र 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. अब तक स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम में तय सीट से अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 65 हज़ार से अधिक सीट हैं जिसमें अब तक 3 लाख 45 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए करीब 20 हज़ार सीट हैं, जिनके लिए अब एक लाख 63 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.


शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए अब तक 3 लाख 45 हज़ार से अधिक छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर चुके हैं. वहीं अगर बीते साल हुए आवेदन संख्या की बात करें तो 3 लाख 53 हज़ार से अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया था. इस वर्ष यह संख्या गत वर्ष के आवेदन संख्या को पार करने की पूरी संभावना है.

डीयू का रामजस कॉलेज
डीयू का रामजस कॉलेज

ये भी पढ़ें- DU Admission : आर्ट्स स्ट्रीम में बढ़ रहा छात्रों का रुझान, कटऑफ पर भी दिख रहा असर

मालूम हो कि स्नातक पाठ्यक्रम में इच्छुक छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वही संभावना जताई जा रही है कि आवेदन करने की तारीख भी बढ़ाई जा सकती है. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या www.ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किरोड़ी मल कॉलेज
किरोड़ी मल कॉलेज

ये भी पढ़ें- डीयू: कोविड-19 में अभिभावकों को खो चुके छात्रों को रामानुजन कॉलेज में फ्री मिलेगा एडमिशन

वहीं शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अब तक करीब 20 हज़ार सीट के लिए एक लाख 63 हज़ार से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं. यह संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि परास्नातक पाठ्यक्रम में इच्छुक छात्र 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.