ETV Bharat / city

वाल्मीकि जयंती और ईद ए मिलाद उन नबी को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:35 PM IST

महर्षि वाल्मीकि जयंती और ईद ए मिलाद उन नबी के वजह से दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर शोभा यात्राओं के साथ कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक शनिवार को कई सड़कों को यातायात के लिए बंद किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: महर्षि वाल्मीकि जयंती और ईद ए मिलाद उन नबी के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है. अलग-अलग स्थानों पर शोभा यात्राओं के साथ कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इसके साथ ही कई सड़कों को यातायात के लिए बंद भी किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर लोगों काे सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने को कहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले यात्रियों समय से पहले घर से निकलने को कहा गया है.

यातायात के लिए इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

बड़ा हिंदू राव मार्ग, महाराजा अग्रसेन मार्ग, कुतुब रोड, हरे राम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, लाल कुआं बाजार रोड, हमदर्द रोड, चावड़ी बाजार रोड,नेताजी सुभाष मार्ग, अजमेरी गेट रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, चित्रा गुप्ता रोड, पंचकुइयां मार्ग, मंदिर मार्ग.

महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिन पर यहां-यहां निकाली जाएगी शोभा यात्रा

  • महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति द्वारा लाल किले से गौरी शंकर मंदिर,शीशगंज गुरुद्वारा,चांदनी चौक,टाउन हाल,नई सड़क,चावड़ी बाजार, हौज काजी,अजमेरी गेट,पहाड़गंज पुल,पहाड़गंज होते हुए शोभायात्रा निकाला जाएगा.
  • भारतीय वाल्मीकि समाज द्वारा विनोद नगर, कोंडली होते हुए वाल्मीकि मंदिर, खिचड़ी पुर कालोनी, कल्याणपुरी से शोभायात्रा निकाली जाएगी.
  • दिल्ली प्रदेश हरिजन सुधार पंचायत वाल्मीकि मंदिर, 80 गज कालोनी, तिलक नगर से शोभा यात्रा पुलिस चौकी तिलक नगर,सी ब्लाक हरिजन कालोनी तक निकाला जाएगा.
  • वाल्मीकि समाज त्रिलोक पुरी चौक से शोभा यात्रा धोबी घाट चौक, बस टर्मिनल 27 ब्लाक, मदर डेयरी तक निकाली जाएगी.
  • भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज बिंदापुर गांव से शोभा यात्रा निकालकर मोहन गार्डन के ब्लाक-आर्य समाज रोड, उत्तम नगर से होते हुए वाल्मीकि मंदिर में संपन्न होगा.
  • नंदनगरी ई-दो ब्लाक से होते हुए सीमापुरी और शंकर डब्ल्यू ब्लाक माता मंदिर चौक में वाल्मीकि मंदिर, सुदामापुरी में भी शोभायात्रा निकाली जाएगी.

ईद ए मिलाद उन नबी में यहां निकलेगा जुलूस

बाड़ा हिंदू राव,जामा मस्जिद, शास्त्री पार्क, दयाल पुर, चांद बाग पुलिया, वेलकम के मुस्तफा मस्जिद, ज्योति नगर के कर्दम पुरी पुलिया,खजूरी खास चौक मदीना मस्जिद, सीलमपुर, जाफराबाद, भजनपुरा एमटीएनएल ग्राउंड, दरगाह हजरत ख्वाजा बख्तियार काकी महरौली, जैतपुर, जामिया नगर, जोगा बाई एक्सटेंशन,दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया,गांधी नगर, सीमापुरी, जेजे कालोनी, कृष्णा नगर, जगत पुरी, भलस्वा डेयरी, लक्ष्मी नगर, कल्याणपुरी, मयूर विहार, पांडव नगर, त्रिलोक पुरी, सुल्तान पुरी, नेताजी सुभाष पैलेस, शकूरबस्ती, ख्याला, भारत नगर, वजीरपुर.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.