ETV Bharat / city

नये साल पर हुड़दंग करना पड़ा भारी, 657 लोगों का हुआ चालान

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 3:28 PM IST

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन लेते हुए 657 लोगों का चालान किया. साथ ही कई गाड़िया भी जब्त की.

नये साल पर हुड़दंग करना पड़ा भारी
नये साल पर हुड़दंग करना पड़ा भारी

नई दिल्ली: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न इलाकों में ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा 657 लोगों के चालान किए गए, जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए 36 लोग शामिल हैं. पुलिस टीम ने कई लोगों की गाड़ियां भी जब्त की.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे. ऐसे इलाकों में खासतौर से ट्रैफिक बंदोबस्त किए गए थे जहां पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टियां आयोजित होती हैं. नई दिल्ली के कनॉट प्लेस, दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस, द्वारका, वसंत कुंज जैसी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की टीम और लोकल पुलिस की टीम संयुक्त रूप से तैनात की गई थी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों का चालान किया जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.

दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 36 ऐसे लोग पकड़े गए जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. इन लोगों के मौके पर ही चालान किए गए और उनकी गाड़ी को जब्त किया गया. रात के समय खतरनाक ढंग से गाड़ी चला रहे 103 लोगों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़ा गया और उनके चालान किए गए. दुपहिया पर बिना हेलमेट के रफ्तार भर रहे 370 लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया. बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे 48 लोगों के भी चालान किए गए. इसके अलावा अन्य 100 लोगों के भी चालान रात को किये गए हैं.

अपराध चालान
शराब पीकर गाड़ी चलाना 36
खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाना 103
बिना हेलमेट दुपहिया चलाना 370
दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग 48
अन्य अपराध 100
कुल चालान 657



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.