ETV Bharat / city

नशे में धुत्त दो महिलाओं ने गार्ड के साथ की बदतमीजी, पढ़ें नौ बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:02 PM IST

delhi news in hindi
पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • अमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष अदालत में किया पेश, सात दिनों की मिली रिमांड, रांची में होगी पूछताछ

गिरफ्तार किए गए कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल (kolkata businessman amit agrawal) को शनिवार को ईडी ने विशेष अदालत में पेश किया (ED special court ranchi). पेशी के बाद ईडी अदालत ने ईडी को 7 दिनों की रिमांड दी है. इस मामले में अब लगातार 7 दिनों तक अमित अग्रवाल से ईडी जोनल ऑफिस रांची में पूछताछ करेगी.

  • नोएडा में नशे में धुत्त दो महिलाओं ने गार्ड के साथ की बदतमीजी, Video वायरल

नोएडा के फेज तीन थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में दो महिलाओं ने एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की और उसे जमकर गालियां (Two drunk women misbehave with guard in Noida) दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • बिहार में मारा गया आदमखोर बाघ, अब तक 9 लोगों की ले चुका था जान

बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ को वन विभाग के कर्मियों ने मार गिराया है. 400 से ज्यादा वनकर्मियों को पिछले एक महीने से बाघ छका रहा था. इस दौरान लगभग 9 लोगों को नरभक्षी बाघ अपना शिकार बना चुका था.

  • वंदे भारत ट्रेन का अब इमरजेंसी ब्रेक हुआ जाम, यात्रियों को दूसरी ट्रेन की मदद से वाराणसी पहुंचाया

भारत की हाईस्पीड ट्रेन कही जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं. पहले गांधीनगर-मुंबई वंद भारत एक्सप्रेस की जानवरों से टक्कर होने से नुकसान हुआ. वहीं अब वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक जाम हो गया. जिसके बाद यात्रियों को अन्य ट्रेन की मदद से वाराणसी ले जाया गया.

  • नोएडा की महिला ने बाल काटकर जताया विरोध, महिलाओं की आजादी का किया समर्थन

नोएडा के सेक्टर-15A में रहने वाली एक महिला डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में माहिला डॉक्टर कैंची से अपने बाल काट रही है. महिला का कहना है कि ईरान में हुई माहसा अमीनी की मौत के विरोध में उन्होंने अपने बाल काटे हैं.

  • एयर कंप्रेसर में ढाई करोड़ का सोना छिपाकर दुबई से हैदराबाद पहुंचा यात्री

गोल्ड की तस्करी के आरोप में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक हवाई यात्री को पकड़ा है. वह गोल्ड की तस्करी कर दुबई से हैदराबाद पहुंचा था. उसके कब्जे से 4895 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है.

  • BJP सांसद गौतम गंभीर पर MCD की जमीन हथियाने का आरोप, AAP ने की जांच की मांग

AAP के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (AAP MLA and MCD in charge Durgesh Pathak) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर एमसीडी की जमीन हथियाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी खुद बीजेपी नेता ने एलजी को पत्र लिखकर दी है. साथ ही इसकी जांच कराने और आरोपियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की.

  • सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के मामलों में पूछताछ की

सीबीआई (CBI) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (SatyaPal Malik) से पूछताछ की. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में जम्मू कश्मीर में दर्ज भ्रष्टाचार के दो मामलों के बारे में उनसे पूछताछ की गई.

  • 200 किलो हेरोइन जब्त मामले में हर एंगल से हो रही जांच : NCB

एनसीबी (NCB) और भारतीय नौसेना ( Indian Navy) ने संयुक्त ऑपरेशन में कोच्चि तट पर एक ईरानी बोट से 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. एनसीबी डीडीजी का कहना है कि वह सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

  • मछुआरों ने पकड़ी 22 तेलिया भोला मछली, बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये

पश्चिम बंगाल के दीघा (Digha) में मछुआरों के जाल में 22 तेलिया भोला मछली (Telia Bhola Fish) फंस गईं. इन मछलियों की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. बताया जाता है कि 22 तेलिया भोला मछलियों को भुबन वेरा से लाया गया. इनमें से प्रत्येक मछली का वजन 20 से 22 किलोग्राम होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.