ETV Bharat / city

याेगेन्द्र यादव ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:02 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल.कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

delhi news
पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

  • Cyrus Mistry dead : सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत

सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस जांच के आदेश दिए हैं.

  • MP: पूर्वजों को खोजते साउथ अफ्रीका से 147 साल बाद गांव आया परिवार, परदादा की याद में बनवाया स्कूल

साउथ अफ्रीका से अपनी जड़े तलाशते तलाशते एक परिवार 147 वर्षों के बाद भिंड पहुंचा. अपने पूर्वजों की याद में इस परिवार की चौथी और पाँचवी पीढ़ी ने एक स्कूल का निर्माण कराया, अब उसका संचालन शुरू होगा.

  • याेगेन्द्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा को-ऑर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

किसान नेता याेगेन्द्र यादव ने रविवार काे संयुक्त किसान मोर्चा की को-ऑर्डिनेशन कमेटी से इस्तीफा दे दिया (yogendra yadav resigns ) है. विज्ञप्ति जारी कर उन्हाेंने यह जानकारी दी.

  • खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस में अब यात्रियों को परोसा जाएगा ये सुपरफूड

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर के दौरान सुपरफूड भी परोसा जाएगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

  • कौन थे साइरस मिस्त्री और क्यों था टाटा से उनका विवाद, जानें

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उद्योगपति रतन टाटा के बीच पारिवारिक संबंध होने के बावजूद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला कोर्ट तक चला गया. फैसला टाटा के पक्ष में आया. साइरस 2006 में टाटा संस से जुड़े थे. 2012 में उन्हें रतन टाटा की जगह टाटा संस का चेयरमैन बना दिया गया था.

  • अवैध संबंध से नाराज नाबालिग बेटी ने की पिता की हत्या, मां के साथ मिलकर लाश को ऐसे लगाया ठिकाना

पिता के अवैध संबंधों से नाराज नाबालिग बेटी ने पिता के सिर पर पत्थर मारा और हत्या कर दी. इसमें बेटी का साथ उसकी मां ने भी दिया. मामला एक ज्वेलरी कारोबारी की हत्या से जुड़ा है. मां बेटी को हिरासत में ले लिया गया है. जानिए कैसे खुली ज्वेलर की मर्डर मिस्ट्री

  • CM नीतीश PM उम्मीदवार नहीं, लेकिन विपक्षी एकता का चेहरा बनेंगे: KC त्यागी

पटना में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) में साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के उम्मीदावर नहीं होंगे. हालांकि वो दिल्ली जाकर विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे. केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन वह विपक्षी एकता का चेहरा जरूर बनेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

  • जम्मू कश्मीर : हाइब्रिड आतंकवादी के पास से स्टिकी बम बरामद

जम्मू कश्मीर के सोपोर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पकड़े गए हाइब्रिड आतंकवादी के पास से स्टिकी बम बरामद किए गए हैं. यह जानकारी सोपोर के एसएसपी सोपोर के एसएसपी शब्बीर नवाब ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

  • TMC विधायक सुबोध अधिकारी और उनके भाई के घर सीबीआई रेड

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक सुबोध अधिकारी और उनके भाई कमल अधिकारी के आवास पर रेड की है. ये रेड हलीशहर नगर पालिका अध्यक्ष चिटफंड घोटाले से जुड़ी है.

  • आंध्र प्रदेश में तेदेपा प्रदेश सचिव पर हमला, चंद्रबाबू ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की

आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी नेताओं ने तेलुगु देशम पार्टी के राज्य सचिव चेन्नूपति गांधी पर कथित रूप से हमला किया. इस हमले में उनकी एक आंख खराब हो गई. तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.