ETV Bharat / city

एक झटके में सस्ते होंगे खाने वाले तेल, सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें नौ बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:09 AM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

delhi top ten news
पढ़ें नौ बजे तक की बड़ी खबरें

  • एक झटके में सस्ते होंगे खाने वाले तेल, सरकार का बड़ा फैसला

वैश्विक स्तर पर कीमतों में भारी गिरावट के बीच सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को आयातित खाद्य तेल के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में एक सप्ताह के अंदर 10 रुपये प्रति लीटर तक की और कटौती करने का निर्देश दिया है. साथ ही कंपनियों से कहा गया है कि एक ब्रांड के तेल के दाम पूरे देश में एक ही होना चाहिए.

  • कांग्रेस ने न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी से चैनल के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को कथित तौर पर गलत तरीके से पेश करने के आरोप में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. अब कांग्रेस की ओर से उदयपुर की घटना से जोड़कर राहुल गांधी के बयान को पेश किए जाने को लेकर बुधवार को न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड अथॉरिटी से आग्रह किया कि संबंधित चैनल एवं एंकर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला- अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं बूस्टर डोज

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों के लिए दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह पूरा हो जाने पर एहतियाती खुराक मुफ्त सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर दी जाएगी.

  • 'हर घर तिरंगा' के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला बोले- वो अपने घर में रखना

केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है.

  • मुंबई और गुजरात के साथ देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

मॉनसून ने कई राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई में जुलाई तक भारी बारिश अनुमान जताया है. रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

  • मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा

मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया में चर्चा है कि नकवी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. वहीं, जेडीयू के कोटे से मंत्री आरसीपी सिंह ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है.

  • फिर आंदोलन के मूड में अरविंद केजरीवाल !

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. वे सदन में अपनी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को जेल जाने के लिए तैयार रहने को कहते दिख रहे हैं.

  • चीन को 'करारा' जवाब, लद्दाख में हो सकता है जी-20 का शिखर सम्मेलन

जी-20 का शिखर सम्मेलन लद्दाख में हो सकता है. लद्दाख प्रशासन ने इस बाबत अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पहले यह बैठक जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित थी. पर, चीन की आपत्ति के बाद सरकार ने फैसला बदल दिया.

  • HAPPY BIRTHDAY DHONI: 41 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी के साथ लंदन में काटा केक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (HAPPY BIRTHDAY DHONI) का आज 41वां दिन जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देश में माही के फैंस बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विजयवाड़ा में 41 फीट का कटआउट लगाकर प्रशंसकों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

  • छड़ी मुबारक को 13 जुलाई को विशेष पूजा के लिए पहलगाम आधार शिविर ले जाया जाएगा

सात और आठ अगस्त को पहलगाम, नौ अगस्त को चंदनवाड़ी, 10 अगस्त को शेषनाग और 11 अगस्त को पंचतरणी में रात्रि विश्राम होगा. गिरि ने सरकार से भगवान शिव की पवित्र गदा की इस यात्रा के साथ जाने वाले साधुओं और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने और उचित उपाय करने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.