ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर के बाद आज करनाल में ताल ठोकेंगे किसान, पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:01 AM IST

मुजफ्फरनगर के बाद आज करनाल में महापंचायत कर ताल ठोकेंगे किसान, धारा 144 लागू, मोहन भागवत ने कहा कि मुसलमानों को भारत में किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं, 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आरोपियों को बरी करने के खिलाफ सीबीआई और ईडी की अपील पर सुनवाई आज. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

DELHI TOP TEN NEWS TILL 9 AM
9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • मुजफ्फरनगर के बाद आज करनाल में महापंचायत कर ताल ठोकेंगे किसान

यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद किसान आज हरियाणा में डटेंगे. करनाल में किसानों की महापंचायत को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है. किसान महापचायत से पहले 'ईटीवी भारत' संवाददाता नियामिका सिंह ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल से बात की.

  • किसानों की महापंचायत: छावनी बना करनाल- इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

किसानों पर 28 अगस्त को हुए कथित पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ करनाल में आज लघु सचिवालय का घेराव करने का कार्यक्रम है. किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को देखते हुए प्रशासन ने इसे लेकर खास तैयारियां की हैं. लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट (Traffic Route Divert) किया गया है. इस महापंचायत के लिए हरियाणा सरकार ने पांच जिलों में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया है.

  • मुसलमानों को भारत में किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं: भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे और हर भारतीय नागरिक 'हिंदू' है. उन्होंने उक्त बातें पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल गांधी स्मृति व दर्शन समिति के वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को गांधी स्मृति व दर्शन समिति का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. संस्कृति मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई.

  • 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ सीबीआई और ईडी की अपील पर आज सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की अपील पर आज सुनवाई करेगा. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

  • आप नेता संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.

  • डॉक्टर सुसाइड केस: AAP विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में आज सुनवाई

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट डॉक्टर सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए आज सुनवाई करेगी.

  • दिल्ली MCD 2022 का चुनाव लड़ेगी JDU, कालकाजी वार्ड से प्रत्याशी का ऐलान

दिल्ली MCD 2022 के चुनाव में जेडीयू ने भी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. इस मौके पर जेडीयू दिल्ली के अध्यक्ष दयानंद राय ने ऐलान किया कि कालकाजी विधानसभा की अध्यक्ष पूनम सिंह एमसीडी चुनाव 2022 में कालकाजी वार्ड से प्रत्याशी होंगी.

  • WEATHER UPDATE: उमस और गर्मी करेगी परेशान, इस हफ्ते भी जारी रहेगा बूंदाबांदी का सिलसिला

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली के तापमान में कुछ खास गिरावट की उम्मीद नहीं है. आज उमस भरी गर्मी दिल्लीवासियों को परेशान करेगी. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की भी संभावना है.

  • गाजियाबाद में कार और ट्रक की टक्कर, एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.