ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 9:01 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news till 9 am
बड़ी खबरें

  • देशभर में दीपावली की धूम, पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

देशभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,' सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. सभी को हैप्पी दिवाली! यह त्योहार आपकी जिंदगी में और अधिक रोशनी और प्रसन्नता दें. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

  • पीएम मोदी की अपील, दीपावली पर वीर जवानों के नाम जलाएं दीये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दीपावली पर देशवासियों से वीर जवानों के नाम दीये जलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारे शब्द सैनिकों के साहस के लिए उनके प्रति आभार की भावना के साथ न्याय नहीं कर सकते...

  • देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज 131 वां जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है.

  • दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 7802 नए केस, 91 मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 91 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

  • दीपावली पर प्रदूषण से थोड़ी राहत, 12 डिग्री तक रहेगा दिल्ली का न्यूनतम तापमान

दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा था, लेकिन राहत की बात है कि यहां प्रदूषण से अभी थोड़ी राहत है. आज सुबह दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 337 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में सर्दियों की स्थिति यू ही बरकरार रहेगी और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगा.

  • हैप्पीनेस की स्पेशल क्लास में शिक्षा मंत्री ने लिया हिस्सा

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों द्वारा संचालित की गई हैप्पीनेस क्लास का हिस्सा बन बाल दिवस मनाया. यहां मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे छात्रों को हैप्पीनेस करिकुलम का टीचर बनते देख बहुत खुशी होती है...

  • एलओसी पर गोलीबारी में पाकिस्तान के 8 सैनिक ढेर, तीन जवान शहीद

दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान के आठ सैनिक मारे गए. कई सैनिक घायल हो गए हैं. भारत के तीन जवान भी शहीद हो गए. कुछ नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है...

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जिलों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 134 लोग नए संक्रमित मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है...

  • रोहिणी: मोबाइल रिपेयर न होने पर युवक ने मॉल के अंदर खुद को लगाई आग

दिल्ली के रोहिणी इलाके में मोबाइल समय पर रिपेयर ने होने पर युवक ने खुद को आग लगा ली. युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.