ETV Bharat / state

CM केजरीवाल कुछ ही देर में पहुंचेंगे अक्षरधाम मंदिर, मनाएंगे दिवाली

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:33 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में अक्षरधाम मंदिर पहुंचने वाले हैं. जहां वो दीपावली मनाएंगे. वहीं उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी चिंता जाहिर की है.

Chief Minister Arvind Kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में अक्षरधाम मंदिर पहुंचने वाले हैं. जहां वो दीपावली मनाएंगे. शुक्रवार सीएम ने छोटी दीपावली के मौके पर दिल्लीवालों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से अपील की कि रोशनी के इस त्योहार को इस बार के हालात को देख अलग तरीके से मनाने की जरूरत है. साथ ही प्रदूषण और कोरोना के मामलों से लोग चिंतित हैं, तो सरकार इसे नियंत्रित करने की दिशा में क्या कर रही है, इसे मुख्यमंत्री ने बयां किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पराली से निपटने के इंतजाम को लेकर बोले केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलने की वजह से पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैल जाता है और पूरे एक महीने तक पूरा उत्तर भारत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में धुआं ही धुआं होता है.

यह भी पढ़े- दीपावली के पहले ही प्रदूषण का स्तर सबसे खराब,1000 के करीब पहुंचा AQI

उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 साल से हर साल अक्टूबर और नवंबर में पराली जलने की वजह से पूरा उत्तर भारत परेशान रहता था और सबसे ज्यादा परेशान रहता था किसान. मैंने कहीं किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम पराली जलाना नहीं चाहते, क्योंकि पराली जलाने की वजह से सबसे ज्यादा धुआं तो उनके अपने घरों में होता है. मीडिया क्योंकि दिल्ली में है, इसलिए दिल्ली का प्रदूषण तो दिखाता है लेकिन गांव का प्रदूषण नहीं दिखाता.

प्रदूषण पर होती है राजनीति

केजरीवाल बोले इस बारे में अभी तक कोई ठोस काम नहीं किया गया था. हर साल इस समय शोर होता है राजनीति होती है,काम नहीं. मैं पूसा इंस्टीट्यूट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इसका समाधान निकाल लिया है.

उन्होंने बायो डी कंपोजर बनाया है. उसको घोल बनाकर छिड़कने से पराली 20 दिन के अंदर गल जाएगी और खाद बन जाएगी. पराली जलाने से मिट्टी भी खराब हो जाती है और धुआं भी होता है. पूसा इंस्टीट्यूट के घोल से पराली भी गल जाती है और खाद बन जाती है.

यह भी पढ़े- भाजपा ने प्रदूषण पर केजरीवाल को घेरा, निगम के कामों का श्रेय लेने का लगाया आरोप

दिल्ली में किया प्रयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली में 2000 एकड़ जमीन पर मुफ्त में पराली को गलने वाले घोल का छिड़काव करवाया. 13 अक्टूबर से छिड़काव कराना शुरू हुआ था और अब उसके नतीजे आए हैं.

ये नतीजे आये सामने

पूसा द्वारा तैयार घोल से 24 गांव के अंदर छिड़काव किया गया, 20 दिन के बाद 70-95% डंठल गल चुका था. किसान इससे बहुत खुश हैं. अब समाधान तो निकल गया है, अब बारी है सरकारों की. क्या सरकार इसको लागू करेंगी या साल दर साल लोग प्रदूषण से इसी तरह जूझते रहेंगे.

कोरोना बढ़ने का बड़ा कारण प्रदूषण

केजरीवाल बोले दिल्ली में कोरोना बढ़ने का एक बड़ा कारण प्रदूषण भी है. हमने इस पर काबू पा लिया था लेकिन यह फिर बढ़ गया. मेरी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और सभी कोर्ट से हाथ जोड़कर अपील है कि अब हमारे सामने समाधान है और बहुत कम पैसे में यह किया जा सकता है.

यह भी पढ़े- विशेषज्ञों ने जताई चिंता, पटाखों के धुएं के साथ तेजी से फैलेगा कोरोना

केंद्र सरकार ने एयर क्वालिटी आयोग बनाया है. अब दिल्ली सरकार औपचारिक तरह से इस आयोग में याचिका दायर करने वाली है और यह निवेदन करेगी कि इस बायो डी कंपोजर का इस्तेमाल करने के लिए सभी सरकारों को निर्देश जारी किए जाएं.

प्रदूषण में यह हमारा आखरी साल होना चाहिए. कोरोना बढ़ रहा है इसको लेकर मैं चिंतित हूं. जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत है वह हम सभी कदम उठा रहे हैं. अगले हफ्ते-10 दिन के अंदर फिर से कोरोना काबू में आ जाना चाहिए. अभी कुछ दिन बढ़ रहा है लेकिन मैं समझता हूं कि हफ्ते-10 दिन में काबू में आ जाना चाहिए.

यह भी पढ़े- दीवाली: पटाखों पर लगा बैन तो शुरू हुआ बंदूक बाजार, बाजार में दिखे बंदूक ही बंदूक!

सीएम अक्षरधाम मंदिर में मनाएंगे दीपावली

सीएम ने कहा कि कल दीपावली है और कल शाम 7:39 बजे पूजा का मुहूर्त निकला है. वे और उनके सभी मंत्री गण अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन करेंगे. इस दौरान मंत्र उच्चारण होंगे, तो उन्होंने दिल्ली के लोगों से भी साथ में मंत्र उच्चारण करने की अपील की है. ताकि जब दो करोड़ लोग एक साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे तो अच्छी तरंगे खेलेंगे और सारी अदृश्य शक्तियां दिल्ली वालों को अपना आशीर्वाद देंगे.

Last Updated :Nov 14, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.