ETV Bharat / city

दिल्ली में लॉकडाउन के डर से घर लौटने को मजबूर मजदूर, पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:06 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

delhi top ten news till 7 pm
पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

  • अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल, चन्नी बोले-ये शुभ शगुन

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) की बहन मालविका (malvika) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मालविका अपने भाई सोनू के साथ चैरिटी फाउंडेशन चलाती हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा ये पार्टी के लिए शुभ शगुन है.

  • लॉकडाउन का डर : दिल्ली से घर लौटने को मजबूर मजदूर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यूपी और बिहार लौटने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद हैं.

  • विनोद नगर में शराब ठेका बंद करवाने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सड़क पर उतरे

दिल्ली के विनोद नगर इलाके में शराब ठेका बंद करवाने के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया. दुकान पर शराब ठेके का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. ठेकेदार ने इलाके के लोगों को भनक तक नहीं लगने दी.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Rajnath Singh tests COVID positive) आई है. हालांकि, उनमें हल्के लक्षण थे. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.

  • 5-10 प्रतिशत मरीजों को ही भर्ती कराने की जरूरत हो रही, पर बदल सकती है स्थिति : केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि इस बार अब तक पांच से दस प्रतिशत उपचाराधीन रोगियों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत हो रही है लेकिन अलर्ट रहना होगा. जानिए पत्र में और क्या.

  • ऑक्सीजन और बुनियादी ढांचा मजबूत रखें राज्य और केंद्रशासित प्रदेश : मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ संवाद किया.

  • 'धर्म संसद' में हेट स्पीच के खिलाफ जनहित याचिका, CJI सुनवाई पर राजी

हरिद्वार धर्म संसद (haridwar dharm sansad) में हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट (hate speech supreme court) में याचिका दायर की गई है. चीफ जस्टिस एनवी रमना की पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी.

  • मुंबई एयरपोर्ट पर विमान खींचने वाली गाड़ी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को विमान खींचने वाली गाड़ी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वाहन में आग लगने के बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

  • दिल्ली के एक हजार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

दिल्ली पुलिस के करीब एक हजार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,000+ नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं.

  • DDMA की बैठक खत्म, बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में लगेगी ये पाबंदी

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के द्वारा बुलाई गई बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने पर पाबंदी लग सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.