ETV Bharat / city

दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:55 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल..कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में..

delhi top ten news till 7 pm today
delhi top ten news till 7 pm today

  • दिल्ली में शुरू हुई शीतलहर, आज सीजन का सबसे ठंडा दिन

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है.

  • Rohini Court Blast : वकील की हत्या के लिए DRDO वैज्ञानिक ने किया था ब्लास्ट

राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (delhi rohini court) में गुरुवार नाै दिसंबर को धमाका हुआ था. कोर्ट के रूम नंबर- 102 में यह धमाका डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया. जानिये ऐसा क्या हुआ था कि एक वैज्ञानिक ने अपराध का रास्ता चुना.

  • कार्तिक आर्यन से दिल्ली की कड़ाके की ठंड में नहीं हो रही शूटिंग, बोले- धुएं निकले रहे हैं

कार्तिक आर्यन की दिल्ली की ठंड में शूटिंग करने में हालत खराब हो रही है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट से तस्वीर शेयर कर दिल्ली में कड़ाके की ठंड के कंपकंपाती जुबां से हाल बयां किए हैं.

  • आईजीआई स्टेडियम के पास ऑटो पर पलटा कंटेनर, चार लोगों की मौत

देर रात इंदिरा गांधी स्टेडियम के गेट नंबर 16 के पास एक ऑटो पर कंटेनर पलट (accident in delhi) गया. ऑटो में सवार चार लाेगाें की माैत हाे गयी.

  • पाकिस्तान ने एक बार फिर पहुंचाई सिखों की भावनाओं को ठेस

पाकिस्तान ने एक बार फिर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई (hurt the sentiments of sikhs ) है. बता दें कि संगत को सिगरेट के रैपर में गुरुद्वारा साहिब में प्रसाद(Prasad at Gurdwara Sahib in a cigarette wrapper ) दिया जा रहा है.

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तानी करेंगे केएल राहुल

केएल को ये मौका उप-कप्तान रोहित शर्मा की नामौजूदगी को देखते हुए मिला है. दरअसल, रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और वो NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

  • अमेठी पदयात्रा में बोले राहुल- मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं

अमेठी में राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम देते हैं. छोटे व्यवसाय वाले रोजगार देते हैं लेकिन उनपर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है. पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला GST और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं.

  • गाजियाबाद में वीडियो वायरलः दूल्हे राजा काे मेहमान लगे पीटने, जानिये क्या है माजरा

गाजियाबाद में एक शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे की जमकर पिटाई की. बताया गया कि दूल्हा पहले ही कई शादियां कर चुका है.

  • मार्गशीर्ष पूर्णिमा : आज करें भगवान विष्णु की पूजा, शुभ रहेगा रविवार सुबह दान देना

Margashirsha Purnima 2021 : मार्गशीर्ष पूर्णिमा को लेकर अगर आप असमंजस में हैं तो जान लें यह तिथि दो दिनों तक बनी रहेगी. मार्गशीर्ष पूर्णिमा 18 दिसंबर की शाम से शुरू हो रही है और 19 दिसंबर तक रहेगी. पूर्णिमा का चंद्रमा शनिवार शाम को ही दिखाई देगा. इस योग में पूजा, पाठ और दान करना बहुत ही शुभ रहेगा.

  • दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति सुधरी, कक्षा छठी से 12 वीं के छात्राें के लिए खुले स्कूल

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार के मद्देनजर आज छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोला गया. इस दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.