ETV Bharat / city

राष्ट्रपति मुर्मू महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल, पढ़ें शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:00 PM IST

delhi news
शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में केजरीवाल ने बंद की फ्री और सब्सिडी वाली बिजली व्यवस्था, जानें अब क्या होगा

दिल्ली में मुफ्त बिजली या बिजली बिल में सब्सिडी अब वैसे नहीं मिलेगी जैसे पहले मिलती थी (free and subsidized electricity stopped). अरविंद केजरीवाल की सरकार नियमों को बदलने की तैयारी कर चुकी है. जानें अब जनता कैसे ले पाएगी नई व्यवस्था में ये लाभ.

  • राष्ट्रपति मुर्मू महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए 17 से 19 सितंबर तक लंदन की यात्रा करेंगी.

  • सुब्रमण्यम स्वामी को छह सप्ताह के भीतर सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Former BJP Rajya Sabha MP Subramanian Swamy)को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वे छह हफ्ते में अपने सरकारी बंगले का कब्जा संपत्ति अधिकारी को सौंप दें.

  • नोएडाः घर में टाइल्स लगाने के बाद पूरा पैसा नहीं दिया तो नाराज मजदूर ने मर्सिडीज में लगाई आग

नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में एक मजदूर को टाइल्स का काम करवाने के पूरे पैसे नहीं देना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल मजदूर ने शख्स से बकाए पैसे की मांग की लेकिन जब उसने पैसा नहीं दिया तो उसने शख्स की मर्सिडीज कार में आग (Laborer set fire to Mercedes) लगा दी.

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन के इंजन में धुआं, यात्री सुरक्षित

मस्कट एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन में धुआं देखा गया. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.

  • दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए करना होगा अप्लाई, मुख्यमंत्री ने जारी किया मोबाइल नंबर

राजधानी दिल्ली में अगर आप रहते हैं और आपको बिजली के बिल पर सब्सिडी चाहिए तो उसके लिए आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जिसकी घोषणा करने के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के द्वारा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन के जरिए अप्लाई कर सकेंगे.

  • 200 करोड़ रुपये की रंगदारी का मामला: जैकलीन फर्नांडीज पूछताछ के लिए EOW दफ्तर पहुंची

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी और धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से बुधवार को पूछताछ कर रही है. इसमें फर्नांडीज की एक सहयोगी पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की जाने वाली है.

  • गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल, सीएम सावंत ने ली चुटकी

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के आठ विधायक बीजेपी में शामिल (Goa Congress MLAs Join BJP) हो गए हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में इन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा.

  • कमला मार्केट में पांच मिनट में 15 लाख का डाका, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्केट में मात्र पांच मिनट में 15 लाख से ज्यादा की रकम चोर ने चुरा (15 lakh robbery in five minutes in Kamala market) ली. पीड़ित दुकानदार की पहचान प्रदीप भाटिया के तौर पर हुई है. वह कमला मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की.

  • अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 8 की मौत

अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से लिफ्ट गिर गई, जिसकी वजह से 8 मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एस्पायर 2 बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.