ETV Bharat / city

नहीं बाज आ रहा चीन, LAC के करीब फिर से भेजा फाइटर प्लेन, पढ़ें पांच बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:23 PM IST

delhi news
शाम पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें.

  • नहीं बाज आ रहा चीन, LAC के करीब फिर से भेजा फाइटर प्लेन

चीनी फाइटर जेट पिछले कुछ हफ्तों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास उड़ान भर रहे हैं. हालांकि भारतीय वायुसेना खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. साथ भी इंडियन एयरफोर्स चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है.

  • वन महोत्सव में राजनीतिः गोपाल राय ने पीएमओ पर लगाये कार्यक्रम हाईजैक करने के आराेप

दिल्ली में आज यानी रविवार काे वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन (Van Mahotsav program in Delhi) होना था. लेकिन, उसपर अब राजनीति शुरू (Politics in Delhi Forest Festival) हो गयी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएमओ के निर्देश पर शनिवार की रात पुलिस ने असोला भाटी माइंस में कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बैनर को हटाकर नया बैनर लगा दिया गया.

  • सावन में केला पहुंचा 100 के पार, महंगाई से ग्राहकों के साथ दुकानदार भी परेशान

दिल्ली में सावन के इस महीने में केले की कीमत 100 रुपये दर्जन के पार पहुंच गई है. दाम बढ़ने के पीछे कारण महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश के साथ-साथ कई जगहों पर बाढ़ से केले की फसलें तबाह होने को बताया गया है.

  • दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने

दिल्ली में रविवार को मंकीपॉक्स(Monkeypox case in delhi) का पहला मामला सामने आया है. पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 32 वर्षीय शख्स में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है.

  • ब्लास्ट से दहला छपरा, 6 की मौत.. कई बिल्डिंग के नीचे दबे

बिहार के छपरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (Blast in cracker factory in Chapra Bihar) हुआ है. जिसमें 6 की मौत हो गई. वहीं, 4 लोगों के मलबे के नीचे दबने की आशंका है.

  • राेजगार के अवसर बढ़ाने के लिए फूड हब विकसित करेगी दिल्ली सरकार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फुड हब विकसित किया जाएगा. उन्हाेंने कहा कि देश में बेरोजगारी गंभीर समस्या है. दिल्ली में भी कई बेरोजगार युवा हैं. पिछले कुछ सालों से जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक कई प्रयासों से लगभग 12-13 लाख युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न किए हैं.

  • निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे

भारत के निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. संबोधन का प्रसारण रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम 19:00 बजे से किया जाएगा.

  • भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक जारी, पीएम मोदी भी हैं मौजूद

भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक आज नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में चल रही है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं.

  • World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है. इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे.

  • चहुं ओर गूंजा नीरज चोपड़ा की कामयाबी का शोर, PM मोदी ने कहा- ये लम्हा यादगार

नीरज चोपड़ा ने अमेरिकी जमीन पर जो कमाल किया है, उसका असर पूरे भारत पर दिख रहा है. भारत का राजनीतिक गलियारा भी इससे अछूता नहीं है. जहां सिर्फ राजनीति की बातें होती थीं, वहां भी फिलहाल खेल और नीरज चोपड़ा की बातें हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर हर कद के नेतागण तक सभी नीरज चोपड़ा का गुणगान कर रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि जेवलिन से खेलने वाले 24 साल के भारतीय नौजवान ने World Athletics Championships में जो किया है, उसकी साक्षी अब पूरी दुनिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.