ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, बहाली सिर्फ 'अग्निवीर' के जरिए, पढ़ें पांच बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 5:07 PM IST

top ten 5 pm
पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें..

  • प्रगति मैदान टनल जनता को समर्पित, पीएम बोले "टाइम इज मनी"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान टनल परियोजना आमलोगों को समर्पित कर दिया. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा.

  • अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, बहाली सिर्फ 'अग्निवीर' के जरिए

केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना ने साफ कर दिया है कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा (No rollback of Agnipath scheme). सभी भर्तियां इसी के जरिए की जाएंगी. साथ ही ये भी कहा कि अग्निवीर के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं है.

  • AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

मांडर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी देवकुमार धान के प्रचार के लिए रांची पहुंचे एआइएमआइएम प्रमुख ओवैसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम के समर्थकों के इस नारे के बाद असदुद्दीन ओवैसी का ये दौरा विवादों में घिर सकता है.

  • जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

  • पीएम मोदी ने प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन कर उठाया कचरा, देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. ये सभी रास्ते आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने टनल में बिखरा कचरा भी साफ किया. टनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री जब टनल में टहल रहे थे तो उनकी नजर वहां पड़े प्लास्टिक के बोतल पर पड़ी. साथ ही उन्होंने वहां पड़ा कुछ और कचरा भी उन्होंने उठा लिया.

  • पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही स्पाइसजेट विमान के इंजन में लगी आग, सुरक्षित लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई. जिसके बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी के टकराने के कारण एक इंजन बंद हो गया था.

  • अग्निपथ योजना पर भड़के तेजस्‍वी, बोले- सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा के तहत खत्‍म किया जा रहा आरक्षण

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की इस नई योजना को लेकर सरकार को घेरा. अग्निपथ योजना पर भड़के तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकारी नौगरियों को ठेकेदारी प्रथा के तहत खत्म आरक्षण को खत्म किया जा रहा है.

  • Agnipath Scheme: वायुसेना ने अग्निपथ योजना की दी जानकारी, 1 करोड़ का बीमा, कैंटीन सुविधा, 30 दिन छुट्टी की मिलेंगी सुविधाएं

अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस मिलेगा. इसके अलावा उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी. उनके लिए मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग है. अग्निवीरों को सीएसडी कैंटीन की भी सुविधा दिलेगी. इसके अलावा अगर दुर्भाग्यवश किसी अग्निवीर की सर्विस (चार साल) के दौरान अगर मृत्यु होती है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस कवर मिलेगा.

  • अग्निपथ प्रदर्शन : कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मौजूद

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाने में जुटी हैं. कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता आज जंतर मंतर पर इस योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी व राहुल गांधी शामिल हुए हैं.

  • ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है. चौबीस साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.