ETV Bharat / bharat

ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:31 AM IST

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है. चौबीस साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया.

Olympic champion javelin thrower Neeraj Chopra wins gold medal at Kuortane Games
ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता

नई दिल्ली: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने चार दिनों में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में शनिवार को सत्र का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. चौबीस साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया.

उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह दूरी हासिल की जबकि उनका दूसरा और तीसरा प्रयास फाउल हो गया. उन्होंने इसके बाद और थ्रो नहीं किया. त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे स्थान पर रहे जबकि पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- फिडे उपाध्यक्ष बनने पर शतरंज के लोकप्रियता ग्राफ को और ऊपर ले जाना चाहूंगा : आनंद

नीरज ने इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के प्रयास के साथ रजत जीता था. इस जीत से 30 जून को स्टॉकहोम में होने वाली डायमंड लीग से पहले उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.