ETV Bharat / city

DU में 17 फरवरी से ऑफलाइन क्लास होंगी शुरू, पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:02 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

delhi top ten news till 5 pm
पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • Delhi University : 17 फरवरी से शुरू होंगी ऑफ लाइन क्लास

दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन क्लास शुरू होंगी. छात्र लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

  • Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद बड़ी बेंच को भेजा

कर्नाटक में हिजाब मामला (Karnataka Hijab Row) पर अब कर्नाटक हाईकोर्ट की बड़ी बेंच फैसला करेगी. बुधवार को मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच ने इस मामले को बड़ी बेंच को भेजा है. वहीं कर्नाटक सहित देश के अन्य हिस्सों में भी हिजाब विवाद गरमाया हुआ है. अब पॉलिटिकल पार्टियां भी विवाद में कूद पड़ी हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

  • सेक्सटॉर्शन गैंग का सरगना हुआ गिरफ्तार, 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बीते दो साल में 200 से ज्यादा लोगों के साथ इस तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग की है. उनके बैंक खातों से 22 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है.

  • Delhi Riots : आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ राव ने इस मामले पर 16 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया.

  • हिमनगरी मुनस्यारी में युवाओं पर चढ़ा स्कीइंग का खुमार, अनेक राज्यों से आए शौकीन

बीते दिनों मौसम की मेहरबानी के बाद पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में जमकर बर्फबारी हुई. इसी कारण से खलियाटॉप में तीन से चार फीट तक बर्फ जमी हुई है. ऐसे में ये इलाका स्नो स्कीइंग के लिए बेहद मुफीद बन गया है. बावजूद इसके केएमवीए (कुमाऊं मंडल विकास निगम) ने स्नो स्कीइंग करने से हाथ पीछे खींच लिए.

  • Karnataka Hijab Row: हिजाब मामले में गरमाई राजनीति, लालू बोले- देश में गृह युद्ध के आसार

कर्नाटक हिजाब मामले (Karnataka Hijab Row) में देश की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दलों ने इसके लिए बीजेपी की राज्य व केंद्र सरकारों पर आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप मढ़ रही है. अब लालू प्रसाद यादव भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति की वजह से देश सिविल वॉर (Civil War) की तरफ बढ़ रहा है. देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी है लेकिन इसकी चर्चा एक दिन भी नहीं होती है.

  • हत्या मामले में सीएम ममता के चुनाव एजेंट को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव एजेंट एसके सुपियन को अग्रिम जमानत (anticipatory bail to SK supiyan) दे दी. सुफियान पर नंदीग्राम के चिम्मोग्राम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक देबरता मैती की हत्या (Debarata Maiti murder at Chimmogram Nandigram) करने का आरोप है.

  • कांग्रेस का घोषणापत्र: सरकारी नौकरी में महिलाओं को 40% आरक्षण तो 10 दिनों में किसानों का होगा कर्ज माफ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को 'उन्नति विधान' नाम दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे जारी किया.

  • हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, बिकनी, घूंघट, जींस या हिजाब, महिलाओं को है कपड़े चुनने का अधिकार

कर्नाटक का हिजाब विवाद अब चुनावी रंग में पूरी तरह से रंग चुका है. जनवरी से शुरू हुए विवाद जब फरवरी में गरमाया तो कई सामाजिक और राजनीतिक शख्सियतों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की. नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिजाब विवाद पर ट्वीट किया है.

  • धू-धू कर जल उठी वैन, चालक ने कूद कर बजाई जान, देखिए वीडियो

दिल्ली के करोल बाग में एक वैन में भीषण आग लग गई. घटना से पहले ही वैन ड्राइवर ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.