ETV Bharat / city

पंजाब हिंसा में तजिंदर सिंह बग्गा का बड़ा हाथ, पढ़ें पांच बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 6, 2022, 5:14 PM IST

delhi top ten news
पढ़ें पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें पांच बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • आम आदमी पार्टी संगठित गुंडों का गिरोह है और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं : बीजेपी

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से लेकर पंजाब तक माहौल गरमाया हुआ है. इस पर जमकर राजनीति हो रही है. आप विधायक राजेश ऋषि के जनकपुरी थाने पहुंचने से मामला और गरमा गया है.

  • पंजाब हिंसा में तजिंदर सिंह बग्गा का बड़ा हाथ: सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी स्टेट मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ने हमेशा इस तरह से लोगों को डराया-धमकाया है.

  • सरकारी स्कूलों में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए निर्देश देने से क्या नुकसान होगा : मद्रास हाईकोर्ट

अगर सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों को धर्म परिवर्तन रोकने के निर्देश दिए जाते हैं, तो इसमें क्या नुकसान हो सकता है. यह टिप्पणी एक याचिका की सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने की है. हालांकि, राज्य सरकार ने इस निर्देश का विरोध किया है.

  • GOLDEN BOY नीरज चोपड़ा की गाड़ी का हरियाणा में हुआ एक्सीडेंट

गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा की गाड़ी का हरियाणा के पानीपत में एक्सीडेंट हो (Neeraj Chopra car accident in panipat) गया है. हरियाणा रोडवेज की पंचकूला डिपो की बस ने नीरज चोपड़ा की गाड़ी को टक्कर मार दी.

  • आजादी के बाद देश को गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा उठाना पड़ा: गडकरी

आजादी के बाद 'गलत आर्थिक नीतियों, भ्रष्ट शासन और अदूरदर्शी नेतृत्व' के कारण देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) ने आज एक कार्यक्रम में कहीं.

  • जम्मू-कश्मीर में गठित परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पाकिस्तान ने की खारिज

परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन पर अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है. वहीं, पाकिस्तान ने रिपोर्ट को खारिज किया है.

  • कुमार विश्वास की मान को नसीहत, पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, किसी बौने दुर्योधन को नहीं

पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह को नसीहत दी है.

  • SC की संवैधानिक पीठ तय करेगी कौन होगा दिल्ली का बॉस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी विवाद को पांच जजों की पीठ को रेफर किया है. साथ ही पीठ को निर्देश दिया है कि वह अपनी सुनवाई 15 मई तक पूरा कर ले.

  • दिल्ली सरकार ने कसी स्कूलों पर नकेल, अभिभावकों को नहीं कर सकेंगे मजबूर!

दिल्ली सरकार ने किताबें और स्कूल ड्रेस के नाम पर पेरेंट्स से मोटा पैसा कमाने वाले प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कस दी है. प्राइवेट स्कूल अब पेरेंट्स को महंगी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर पाएंगे.

  • Cyclone Update : चक्रवात के 10 मई को ओडिशा से टकराने की संभावना

ओडिशा में चक्रवात आने की खबरों के बीच सरकार ने कहा है कि वह स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. साथ ही सरकार ने लोगों से घबराहट में खरीदारी नहीं करने की अपील की है. फिलहाल मौसम विभाग चक्रवात को लेकर नजर रखे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.