ETV Bharat / city

पंजाब हिंसा में तजिंदर सिंह बग्गा का बड़ा हाथ: सौरभ भारद्वाज

author img

By

Published : May 6, 2022, 4:01 PM IST

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी स्टेट मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ने हमेशा इस तरह से लोगों को डराया-धमकाया है.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने तजिंद्र सिंह बग्गा को लेकर कहा कि इनकी यूएसपी है अभद्र भाषा और नफरत वाली भाषा फैलाना, पंजाब की हिंसा भड़काने में भी बग्गा ने ट्वीट किया था.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2011 में सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक वकील को जूतों से पीटने का मामला सामने आया था. इसके बाद 2011 में रामलीला मैदान में PFI के कार्यक्रम में हंगामा करने में भी तजिंदर का नाम सामने आया था. 2014 में तिलक नगर में घर में घुसकर हमला करने की FIR दर्ज हुई थी. तुगलक रोड थाने में लोगो में मौहोल खराब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. कोर्ट ने आरोप साबित किये पटियाला कोर्ट ने इन्हें दोषी बताया. बड़े-बड़े क्रिमिनल का डोजियर जैसा इनका काम है.

सौरभ भारद्वाज

सौरभ ने कहा कि पंजाब में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश हुई. इस मामले में FIR दर्ज हुई. जांच के लिए तजिंदर को कई बार समन भेजा गया, लेकिन वो नहीं पहुंचे. कई बार की कोशिश के बाद पंजाब पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया. सौरभ ने कहा कि पंजाब पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है. हाईकोर्ट से अरेस्ट रुकवाने की कोशिश हुई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

सौरभ भारद्वाज ने कहा की पंजाब में 29 तारीख को हुई हिंसा में सिरसा के करीबी नेता संदेह के घेरे में हैं. हिंसा कराने के लिए बग्गा ट्वीट करते हैं. यानी दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेता दंगे की साजिश कर रहे हैं. दर्जनों जगह दंगे हो रहे हैं. पंजाब और दिल्ली पुलिस का मामला है. सौरभ भारद्वाज ने कहा की इनके बारे में जानकारी हमने इकट्ठा की है. इनका ट्विटर एकाउंट और फेसबुक एकाउंट देखो तो लगता है कि इनकी यूएसपी है अभद्र भाषा, जहरीली भाषा और नफ़रत फैलानी वाली भाषा का प्रयोग करना.

इसे भी पढे़ं: तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामला : दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को लेकर दिल्ली रवाना, पंजाब सरकार पहुंची हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.