ETV Bharat / city

पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की केजरीवाल ने की सराहना, पढ़ें तीन बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:04 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें..

delhi update news
पढ़ें तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के फैसले की सीएम केजरीवाल ने की सराहना, केंद्र पर बरसे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं, लेकिन लोगों को अपने घर का राशन लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पिज़्ज़ा एक फ़ोन करने से आ जाता है, लेकिन राशन के लिए अभी भी लोगों लंबी लाइन लगानी पड़ती है.

  • नाइट पेट्रोलिंग पर साइकिल से निकली महिला आईपीएस, सीएम स्टालिन ने की सराहना

चेन्नई में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आरवी राम्या भारती इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन्होने साइकिल चलाकर अपने इलाके में नाइट पेट्रोल टीम की मुस्तैदी की जाच की है. साइकिल चलाकर शायद उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि चेन्नई में महिला सुरक्षित है.

  • कॉलेजियम की बैठक के विवरण से इनकार पर सीआईसी के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court ) में एक याचिका दायर कर सीआईसी के उस आदेश को चुनौती दी गई है (CIC's order challenged ) जिसमें न्यायाधीशों की पदोन्नति के लिए 12 दिसंबर 2018 को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम की बैठक का एजेंडा मुहैया कराने वाली एक आरटीआई अपील को खारिज कर दिया गया था.

  • फिर Ghaziabad में हुआ सांस लेना मुश्किल, RED ज़ोन में पहुंचा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 332 है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI अत्यंत खराब श्रेणी में है.

  • COVID-19 के कारण अधिकांश उपभोक्ताओं ने वाहन खरीदने का निर्णय टाला : रिपोर्ट

कोविड 19 महामारी ने 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं को चार पहिया वाहन खरीदने के अपने फैसले को टालने के लिए मजबूर किया है, जबकि 82 प्रतिशत लोगों ने दोपहिया वाहन खरीदने की योजना टाल दी है. हालांकि दोपहिया वाहनों को खरीदने वालों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ा है.

  • गाजियाबाद तहसील परिसर में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर राख

गाज़ियाबाद के तहसील परिसर में आग लग गई. दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • सांसद बनते ही अलग अंदाज में दिखे राघव चड्ढा, देखें वीडियो

आपके लिए अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होगा कि लैक्मे फैशन वीक 2022 में लेटेस्ट शो स्टॉपर कौन रहे? आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वह आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा रहे. उन्होंने लैक्मे फैशन वीक 2022 में रैंप वॉक किया है.

  • प्रमोद सावंत ने ली गोवा के सीएम पद की शपथ, लगातार दूसरी बार बने मुख्यमंत्री

40 सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं. वहीं, कांग्रेस ने 11, आप ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने एमजीपी की 2 और 3 निर्दलीयों के समर्थन में सरकार बनाने का दावा किया है.

  • Weather Alert: 28 मार्च से अगले पांच दिन तक उत्तर भारत में हीटवेव, बरतें सावधानियां

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट मे 28 मार्च से अगले 5 दिन तक उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में हीटवेव आशंका जताई गई है. विशेष तौर पर वेस्ट राजस्थान,जम्मू का क्षेत्र हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड ईस्ट राजस्थान समेत राजधानी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है.

  • लोक सभा में अमित शाह की अनुपस्थित में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने संभाला मोर्चा

संसद के बजट सत्र के नौवें दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक सभा में नहीं पहुंच सके. उनकी गैरमौजूदगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. उनकी गैरमौजूदगी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने लोक सभा में 'आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022'(The Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022) पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.