ETV Bharat / city

दिल्ली में अब केवल तीन दिन बंद रहेगी शराब की दुकान, पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 1:58 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

delhi top ten news till 1pm
1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • गौतम गंभीर कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

  • गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में मिला हथियारों का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार की सप्लाई (weapons supplier in delhi-ncr) करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 25 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की गई है. पुलिस इस गैंग से जुड़े हुए दो अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

  • दिल्ली के दफ्तरों में लगेंगी आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें

दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री और दूसरे नेताओं की तस्वीरें अब नहीं लगेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के अपने संबोधन में घोषणा की.

  • दिल्ली से जल्द हटायी जाएंगी पाबंदियां : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सचिवालय से ध्वजारोहण किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पर लगाई गई पाबंदियां जल्द हटाई जाएंगी.

  • दिल्ली में Dry Day की संख्या घटी, जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक रिपब्लिक डे 26 जनवरी 2022, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 और गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 के 3 दिनों को ही ड्राई डे के रूप में माना जाएगा.

  • orona Update: देश में पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से अधिक नये केस, हुई 614 मौतें

भारत में 3 लाख से कम COVID के नये मामले सामने आए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 614 लोगों की मौतें हुई हैं.

  • Ghaziabad Election: इन 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, पढ़ें विस्तार से...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण का मतदान गाजियाबाद की पांच सीटों पर होना है. ऐसे में इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. बता दें कि जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 18 नामांकन पत्रों को विभिन्न खामियां पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया. आइये इसकी विस्तृत जानकारी पढ़ते हैं.

  • यूक्रेन बॉर्डर पर रूस का अटैक, 8,500 अमेरिकी सैनिक 'हाई अलर्ट' पर

नाटो ने कहा कि वह बाल्टिक सागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. 30 देशों के सैन्य संगठन के कई सदस्यों ने अपने सैनिक और साजो-सामान भेजे हैं. डेनमार्क बाल्टिक सागर में एक युद्धपोत भेज रहा है और लिथुआनिया में एफ-16 युद्धक विमान तैनात कर रहा है.

  • Corona: आज 9 राज्‍यों संग बैठक करेंगे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंडाविया, कोरोना स्थिति पर होगी चर्चा

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ यह अहम बैठक आज सुबह 10:30 बजे होगी. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया जम्मू कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तराखंड, दिल्‍ली, लद्दाख, उत्‍तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ बैठक करके राज्‍यों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे और वहां के हालात जानेंगे.

  • इन राज्यों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे दिल्ली में ‘ठंडा दिन’ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. (cold wave acrosss the country) .

Last Updated : Jan 25, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.