ETV Bharat / city

अब नेताजी के जन्मदिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह, पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 1:00 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

delhi top ten news till 1pm
पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें

  • दिल्ली में आज कोविड के मामलों में 4,000 कमी होने की उम्मीद: स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पिछले पांच से छह दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की दर नहीं बढ़ी है. यह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में मामले कम होने वाले हैं. दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी 85% फीसदी बेड खाली हैं.

  • 11:40 पर होना था गाजीपुर मंडी में धमाका, बैग में मिले थे तीन किलो विस्फोटक

दिल्ली के गाजीपुर मंडी में कल मिले IED बम में ब्लास्ट का समय 11.40 तय किया गया था. इस IED में तीन किलो विस्फोटक रखा गया था. मामले में सुरक्षा एजेंसियां आगे की छानबीन कर रही हैं.

  • Republic Day Celebrations: अब नेताजी के जन्मदिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह

अब से हर साल गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ होगी. अब तक 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक आयोजन शुरू होता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. यानी अब से हर साल सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी. भारत सरकार के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है.

  • mayawati birthday: पहले चरण की 53 सीटों पर बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी

बीएसपी चीफ मायावती का आज 66वां जन्मदिन है. इस अवसर उन्होंने पहले चरण के उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों में से 53 सीटों पर अपना प्रत्याशियों की घोषणा की.

  • दिल्ली NCR में अगले चार दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

  • कोहरे ने छीन ली परिवार की रोशनी, हमेशा के लिए अस्त हो गया परिवार का 'सूरज'

बढ़ता कोहरा लोगों की जान पर भी मुसीबत बन रहा है. गाजियाबाद में नौकरी पर जा रहे युवक को तेज रफ्तार बड़े वाहन ने टक्कर मार दी. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया.

  • corona cases in India : पिछले 24 घंटे में दो लाख 60 हजार से अधिक मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए, 1,22,684 रिकवरी हुईं और 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

  • कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच जम्मू-कश्मीर में लगाया जाएगा वीकेंड कर्फ्यू

कोरोना के बड़ते मामलों के बीच जम्मू-कश्मीर में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

  • अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म: प्रियंका ने पीड़िता के पिता को दिलाया न्याय का भरोसा

अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में भाजपा लगातार गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी पर हमलावर बनी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के पिता से फोन पर बात (Priyanka Gandhi Talks to The Father Of Alwar Case Victim) करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. यूपी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

  • वीकेंड कर्फ्यू पर मेट्रो सेवा में होगा बदलाव, जानिए नया टाइम टेबल

शनिवार एवं रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू के चलते मेट्रो सेवा के समय में भी DMRC की तरफ से बदलाव (metro time table on weekend curfew) किया गया है. DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वह बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो में सफर करें. यात्रियों की तादाद सीमित कर दी गई है, ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.