ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, पढ़ें सुबह 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 8, 2022, 10:59 AM IST

Top Ten News
Top Ten News

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें..

  • हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए. विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है. योल पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि तपोवन मेन गेट के पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, लेकिन आसपास की कुछ दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • दिल्ली के लाल बाग इलाके की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

  • सोमवार से दिल्ली में फिर बढ़ सकती है गर्मी, हीट वेव से रहना होगा संभल कर

दिल्ली में एक बार फिर गर्मी बढ़ने के संभावनाएं जताई जा रही हैं. IMD द्वारा जारी जानकारी में दिल्ली में सोमवार से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

  • सुभाष नगर में मंडी समिति के चेयरमैन और भाई पर फायरिंग, हमलावर फरार

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में दो लोगों को गोली मारी गई है. हमलावरों ने कार सवार दो कारोबारियों को गोली मारी है. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से घायल अजय चौधरी और उनके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • तेजिंदर बग्गा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर रोक

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बग्गा की अरेस्ट वारंट पर सुनवाई के बाद ये फैसला दिया है. इससे पहले मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और पंजाब पुलिस को निर्देश दिया था कि बग्गा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें.

  • चक्रवात ओडिशा या आंध प्रदेश में दस्तक नहीं देगा, तट के समानांतर आगे बढ़ेगा: आईएमडी

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और उत्तर आंध्र-ओडिशा तट के पास से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. महापात्र ने कहा, यह अब उत्तर-पश्चिम दिशा में तट की ओर बढ़ रहा है.

  • जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुलगाम के चेयन, देवसर क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आंतकियों के साथ सुबह से जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त मुठभेड़ जारी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर कुछ विदेशी नागरिक भी फंसे को सकते हैं.

  • दिल्ली में शराब अब तड़के तीन बजे तक मिलेगी, बीजेपी और कांग्रेस ने शुरू किया विरोध

जल्द ही दिल्ली के बारों में सुबह तीन बजे तक शराब परोसी जानी शुरू हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने एक नीतिगत फैसला लिया है जिसमें बार संचालकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति दी जाएगी. अब इस फैसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

  • चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधिविधान के साथ भगवान बदरीविशाल के धाम के कपाट खोल दिए गए. अगले छह माह तक भगवान बदरीनाथ यहीं पर भक्‍तों को दर्शन देंगे. कपाटोद्घाटन के समय धाम में हजारों भक्‍त मौजूद रहे और धाम जय बदरीविशाल के जयकारों से गूंज उठा. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर उद्धवजी व कुबेरजी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई.

  • अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियां जोरों पर, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

सांबा जिले में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए 22 स्थान तय किए गए हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए चिन्हित किये गये 22 स्थानों का एक दिवसीय दौरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.